गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को राखी सावंत ने बताया गोल्ड बोलीं, उसने कहीं ना कहीं बहुत सहा...

Rakhi Sawant on Govinda wife: राखी ने सुनीता की हिम्मत की दाद देते हुए कहा, “हर इंसान को बोलने का हक है. औरत मर जाती है, दफन हो जाती है, लेकिन उसकी आत्मा बोल नहीं पाती."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राखी सावंत ने गोविंदा की पत्नी सुनीता को कहा गोल्ड
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बिंदास क्वीन राखी सावंत ने एक बार फिर अपनी बेबाकी दिखाई. हाल ही में उन्होंने गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि वो खुद के बाद सबसे बिंदास हैं. राखी ने सुनीता को “राखी सावंत 2.0” तक बता दिया! राखी ने कहा, “मेरे बाद अगर कोई बिंदास है, तो वो सुनीता जी हैं. जैसे 24 कैरेट गोल्ड होता है, वैसे ही सुनीता जी गोल्ड हैं. मस्त हैं, मुझे बहुत पसंद हैं.” उन्होंने बताया कि वो सुनीता के व्लॉग्स भी देखती हैं और उनकी खुलकर बोलने की आदत को सैल्यूट करती हैं.

“औरत दफन हो जाती है, लेकिन बोल नहीं पाती”

राखी ने सुनीता की हिम्मत की दाद देते हुए कहा, “हर इंसान को बोलने का हक है. औरत मर जाती है, दफन हो जाती है, लेकिन उसकी आत्मा बोल नहीं पाती. सुनीता जी जो ठीक लगता है, वो बोलती हैं. अब उनका पीरियड चला गया सब सहने का. पति स्टार नहीं रहे, तो अब वो दिल खोलकर बोल रही हैं. कहीं न कहीं बहुत कुछ सहा होगा. मुझे वो सच्ची लगती हैं.”

गोविंदा के अफेयर रूमर्स पर राखी का जवाब

गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर राखी ने हंसते हुए कहा, “ची ची भैया से मैं स्ट्रगल के दिनों में कई बार मिली. गाने किए, शोज किए, लेकिन उन्होंने मुझे नजर उठाकर भी नहीं देखा. पूरी बॉलीवुड की सोहन पापड़ी तो मैं हूं!” राखी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को ऐसा लगता है कि सुनीता और राखी अगर कभी साथ आएं, तो धमाल मच जाएगा!

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: कौन था Sharif Osman Hadi? जिसकी मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश?| Bangladesh News