राखी सावंत ने 'ड्रीम में एंट्री' का टीजर किया शेयर, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सोशल मीडिया पर अपने नए गाने 'ड्रीम में एंट्री' का टीजर वीडियो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने डांस वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. राखी आए दिन अपने फोटो और वीडियो से चर्चाओं में बनी रहती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी करोड़ों में है, जो उनके पोस्ट का इंतेजार करते रहते हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनके आने वाले म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' का टीजर है. राखी जल्द ही फैन्स के लिए यह नया गाना लेकर आ रही हैं. 

राखी (Rakhi Sawant) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में राखी का लुक जबरदस्त लग रहा है. उनके डांस मूव भी काफी अच्छे लग रहे हैं, जो फैन्स में म्यूजिक वीडियो को लेकर उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. राखी ने वीडियो कैप्शन में लिखा है 'तैयार हो जाओ मेरी एंट्री के लिए, 18 जून को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर'. राखी का यह म्यूजिक वीडियो 18 जून को रिलीज होने वाला है. फैन्स भी उनके इस वीडियो टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट कर लिखा है 'आपके इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं' वहीं दूसरे ने लिखा है 'ट्रेलर इतना शानदार है तो गाना कैसा होगा'.

Advertisement

बता दें, राखी (Rakhi Sawant) को हालही में सोनी टीवी के फेमस शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में देखा गया था. शो के दौरान उनके डांस वीडियो खूब वायरल हुए थे, जो उनके फैन्स द्वारा काफी पसंद किए गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी