सलमान खान को मामा बनाना चाहतीं हैं राखी सावंत, बॉयफ्रेंड आदिल को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

राखी सावंत इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल हुसैन दुर्रानी के प्यार में हैं. वह अक्सर आदिल के साथ समय बिताते और घूमती दिखाई देती हैं. राखी सावंत बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राखी सावंत
नई दिल्ली:

राखी सावंत इन दिनों बॉयफ्रेंड आदिल हुसैन दुर्रानी के प्यार में हैं. वह अक्सर आदिल के साथ समय बिताते और घूमती दिखाई देती हैं. राखी सावंत बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं. साथ ही उनके साथ अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी कर रही हैं. इस बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन ने कहा है कि वह चाहती हैं कि सलमान खान जल्द उनके बच्चों के मामा बन जाएंगे. राखी सावंत गुरुवार को मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल हुसैन दुर्रानी को लेकर ढेर सारी बातें कीं. 

राखी सावंत सलमान खान को अपना सबसे फेवरेट एक्टर मानती हैं. साथ ही उनकी हमेशा तारीफ भी करती रहती हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह कहती हैं, 'मैं तो एक दिन सलमान (खान) जी को मामा बनाना चाहती हूं. सलमान जी आप कब मामा बनोगे. अरे यह तो मेरी ही हाथ में है.'

इसके अलावा राखी सावंत बॉयफ्रेंड आदिल हुसैन दुर्रानी को लेकर भी ढेर सारी बातें कर रही हैं. सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि राखी सावंत आदिल हुसैन दुर्रानी को बीते कुछ वक्त से डेट कर रही हैं. इससे पहले वह रितेश संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में थी. पति के साथ राखी सावंत का काफी विवाद भी देखने को मिला था. 

Featured Video Of The Day
Surat Police ने 9 करोड़ रुपए की कीमत का 15 किलो Gold किया जब्त, 2 गिरफ्तार | Breaking News