ब्वॉयफ्रेंड आदिल संग दुबई में घूमती दिखीं राखी सावंत, वीडियो देख फैंस बोले- ये पब्लिसिटी के लिए आए हैं राखी जी....'

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों उनकी जिंदगी में नए ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री हुई है. राखी सावंत के ब्वॉयफ्रेंड का नाम आदिल हुसैन दुर्रानी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
राखी सावंत और आदिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों उनकी जिंदगी में नए ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री हुई है. राखी सावंत के ब्वॉयफ्रेंड का नाम आदिल हुसैन दुर्रानी है. वह अक्सर आदिल के बारे में मीडिया को बताती रहती हैं. साथ ही उनके साथ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब राखी सावंत पहली बार ब्वॉयफ्रेंड आदिल के साथ दुबई गई हैं. जहां वह दोनों एक-दूसरे साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस बात की जानकारी राखी सावंत ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. राखी सावंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्वॉयफ्रेंड आदिल के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है. यह इस कपल की दुबई ट्रिप का वीडियो है.

वीडियो में राखी सावंत और आदिल एक कार की बैक सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान राखी सावंत ने पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वहीं आदिल ब्लू कलर की शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. कार के अंदर से राखी सावंत वीडियो कॉल के जरिए अपने फैंस से रूबरू होती दिखाई दे रही हैं. वह वीडियो में कहती हैं, 'हेल्ली मैं दुबई में हूं.मैं साड़ी पहनी है.'

इसके बाद राखी सावंत फैंस को भी वीडियो कॉल के जरिए दुबई दिखाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.  सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राखी सावंत के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर राखी सावंत की तारीफ की है. साथ ही आदिल के साथ उनके रिश्ते को लेकर चिंता जाहिर की है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'ये पब्लिसिटी के लिए आए हैं राखी जी....ये भी निकल लेगा थोड़े दिनों बाद देख लेना.' दूसरे फैन ने लिखा, 'राखी रितेश से कहीं बेहतर है ये आपका होने वाला हस्बैंड.' अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'हमेशा खुश रहो राखी, धोखा नहीं देना अब शादी कर लेना.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ