बीच सड़क बॉयफ्रेंड संग डांस करने लगीं राखी सावंत, देखकर फैंस बोले- ये सिर्फ राखी ही कर सकती है'

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बयानों और पब्लिसिटी के लिए अजीब हरकतें करने के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बयानों और पब्लिसिटी के लिए अजीब हरकतें करने के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी सावंत बीते कुछ वक्त से आदिल हुसैन दुर्रानी को डेट कर रही हैं. इस कपल को आए दिन साथ में देखा जाता है. अब आदिल हुसैन दुर्रानी और राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ड्रामा क्वीन बॉयफ्रेंड संग प्यार भरे अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं.

दरअसल इन दोनों सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल हुसैन दुर्रानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत बॉयफ्रेंड के साथ प्यार भरे अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अभिनेत्री को ब्लैक और रेड ड्रेस में दिखा जा सकता है. वहीं आदिल हुसैन दुर्रानी ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने यलो कलर का छाता भी कपड़ा हुआ है.

छाते के नीचे राखी सावंत आदिल हुसैन दुर्रानी के साथ डांस करती दिखाई दे रही है. इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'इतने सीधे जीजा जी कैसे मिल गए राखी दीदी को.' दूसरे फैन ने पूछा, 'शादी कब है आपकी.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'ये सिर्फ राखी सावंत ही कर सकती है.' और भी फैंस ने राखी सावंत के वीडियो पर कमेंट किए हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD