राखी सावंत को है भगवान से शिकायत, बोलीं- एक लाख फैन्स तो दिए लेकिन...

राखी सावंत ने हालही में एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो सीधा भगवान से ही शिकायतें करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत हमेशा ही अपने अतरंगी कारनामों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती हैं. कभी वो कोई ऐसा बयान दे देती है जो वायरल हो जाता है. तो कभी वो शो से पहले विजेताओं के नाम ही घोषित कर देती हैं. अकसर सोशल मीडिया पर उनके मजेदार वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. उनका ऐसा ही एक और मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगवान से शुकायतें करती नजर आ रही हैं. राखी इस वीडियो में कहती हैं, है भगवान आप रोज एक लाख फैन्स देतो हो लेकिन वो एक लाख फैन्स मेरे इंस्टाग्राम को लाइक क्यों नहीं करते. राखी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भगवान से शिकायत करती आईं नजर 

राखी सावंत ने अपना ये फनी वीडियो इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, राखी कुछ पत्रकारों से बात कर रही होती हैं फिर अचानक वो ऊपर देख भगवान से शिकायतें करना शुरू कर देती हैं. राखी कहती हैं, 'है भगवान आप रोज मुझे एक लाख फैन्स देते हो लेकिन ये एक लाख फैन्स मेरे इंस्टाग्राम को लाइक क्यों नहीं करते हैं'. उनकी ये बात सुन पीछे से पत्रकार उनसे कहता है, करेंगे करेंगे जरूर करेंगे. राखी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'रचनात्मकता मेरे प्रशंसकों की मांग है, इसलिए हम यहां आपके लिए पूरी मसाला सामग्री लेकर आए हैं, आशा है कि आप सभी इसे फिर से पसंद करेंगे'. राखी सावंत का ये मजेदार वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

हालही में ‘ड्रीम में एंट्री' गाना हुआ है रिलीज 

राखी सावंत के इस वीडियो को अब तक 157 हजार बार देखा जा चूका है, साथ ही इस पर 420 कमेंट भी आ चुके हैं. वहीं उनके काम की बात करें तो, हालही में उनका लेटेस्ट गाना ‘ड्रीम में एंट्री' रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. राखी के इस गाने पर खूब सारे डांस वीडियो भी बनाए जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. राखी के इस गाने को कुछ ही समय में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'