पति को जेल भेजने के बाद राखी सावंत को फिर से हुआ प्यार ? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी खुश रहने का अधिकार है

एक बार फिर से राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने दोबारा अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ी बात कही है. बीते दिनों राखी सावंत पति आदिल खान दुर्रानी के साथ रिश्ते में थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पति को जेल भेजने के बाद राखी सावंत को फिर से हुआ प्यार ? एक्ट्रेस बोलीं- मुझे भी खुश रहने का अधिकार है
पति को जेल भेजने के बाद राखी सावंत को फिर से हुआ प्यार ?
नई दिल्ली:

राखी सावंत को ड्रामा क्वीन कहा जाता है. वह अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक, हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. राखी सावंत अक्सर मीडिया से भी रूबरू होते रहते हैं. वह हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे भी रहते हैं. अब एक बार फिर से राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने दोबारा अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ी बात कही है. बीते दिनों राखी सावंत पति आदिल खान दुर्रानी के साथ रिश्ते में थीं. इस रिश्ते में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

इतना ही नहीं राखी सावंत ने आदिल पर मारपीट करने तक के आरोप लगाए. जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पति को जेल भिजवाने के बाद ऐसी चर्चा है कि अब राखी सावंत की जिंदगी में कोई और खास इंसान आ गया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. उन्होंने कहा है, 'मेरी जिदंगी में फिर से और खुशियां आएं, बहुत रो लिए जिंदगी में. दरअसल मैं डिप्रेशन में थी तो दुबई भाग गई थी. अब वहां से बहुत मरहम लेकर आई हूं. आएगा आराम. मरहम के बगैर आप कैसे जिएंगे.'

राखी सावंत के इस बयान के बाद हर कोई कहने लगा है कि उन्हें फिर से प्यार हो गया है. हालांकि वीडियो के कमेंट में एक्ट्रेस ने इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने अपने कमेंट में लिखा, 'आखिरी दिन तक मुझे भी खुश रहने का अधिकार है. इसलिए मुझे जज न करें. मैं खुश रहना चाहती हूं. मैं सिंगल हूं, किसी भी तरह के रिलेशनशिप में नहीं हूं. इसलिए ऐसा मत बोलिए कि मुझे फिर से प्यार हो गया है. बहुत से लोग मुझे प्यार करते हैं, लेकिन मैं सिंगल हूं.' इसके अलावा उन्होंने और भी कमेंट किए हैं. 

Advertisement

जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Featured Video Of The Day
America Truck Attack: अमेरिका में आतंकवादी हमला करने वाले जब्बार का राज़ खोल रहे हैं 5 Video