एक महीने के अंदर ही खतरे में आई राखी सावंत की शादी, मीडिया के सामने लगीं रोने, लोग बोले- शादी करती क्यों हो

राखी सावंत एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोते हुए कहा है कि उनकी शादी टूटने वाली है. पिछले महीने राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से कोर्ट मैरिज की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक महीने के अंदर ही खतरे में आई राखी सावंत की शादी
नई दिल्ली:

राखी सावंत एक बार फिर से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोते हुए कहा है कि उनकी शादी टूटने वाली है. पिछले महीने राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से कोर्ट मैरिज की थी. उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. अब राखी सावंत ने कहा है कि उनकी शादी खतरे में है, जिसके चलते वह काफी परेशान है. अभिनेत्री का फूट-फूटकर रोते हुए सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. 

वीडियो में वह कहती हैं, मेरी शादी खतरे में हैं. मैं बहुत परेशान हूं. तू मुझे मार क्यों नहीं देता खुदा. मुझे मेरी शादी बचानी है. शादी कोई मजाक नहीं है. किसी को क्या मिलता है मेरी शादीशुदी जिंदगी में आकर.' वीडियो में राखी सावंत रोकर हाथ जोड़ते हुए कहती हैं, 'अरे बंद करो मेरे ऊपर जुल्म.' सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स  वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, 'शादी करती ही क्यों हो, नौटंकी करने के लिए.' दूसरे ने लिखा, 'इस फर्जी का कुछ नहीं हो सकता.' अन्य ने लिखा, यह थकती नहीं हैं मीडिया के सामने रोते और तमाशा करते ? इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर राखी सावंत को ट्रोल किया है. आपको बता दें कि बीते दिन एक्ट्रेस की शादी की फोटो वायरल हुई थीं, जिस पर लोगों को भरोसा नहीं हुआ था. लेकिन अब राखी सावंत ने बाद में इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का वीडियो शेयर कर दिया था. वहीं सोशल मीडिया पर आदिल दुर्रानी ने भी अपनी शादी को स्वीकार किया था. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Heavy Rain: दरिया बनी सड़कें, जहां देखो वहां पानी...भारी बारिश का रेड अलर्ट, देखें ताजा हालात