77 साल की इस एक्ट्रेस की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, IMDB रेटिंग में रेड 2, केसरी और जवान हुई फेल

9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अमर बॉस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और 2025 की सबसे बड़ी बंगाली ओपनर बनकर उभरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
77 साल की इस एक्ट्रेस की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
नई दिल्ली:

9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई अमर बॉस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और 2025 की सबसे बड़ी बंगाली ओपनर बनकर उभरी है. सिर्फ़ तीन दिनों में, फिल्म ने ₹1.10 करोड़ की शानदार कमाई की है, जो बंगाली सिनेमा के लिए इस साल की अब तक की सबसे ज़्यादा वीकेंड ग्रॉसर फिल्म है, जो कि नॉन-हॉलिडे रिलीज़ के लिए एक प्रभावशाली उपलब्धि है. राखी गुलज़ार की शानदार वापसी और शिबोप्रसाद मुखर्जी के दिल को छू लेने वाले अभिनय की बदौलत, फ़िल्म को अपार प्यार और ज़बरदस्त प्रशंसा मिली है, जिसकी वजह से सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

यह मील का पत्थर ऐसे समय में आया है जब मनोरंजन उद्योग जटिल बदलावों का सामना कर रहा है, जिसमें प्रोडक्शन हाउस भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील तनाव को देखते हुए थिएटर रिलीज़ के बजाय ओटीटी को चुन रहे हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि अमर बॉस को आईएमडीबी पर 9.3 की रेटिंग है. जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रेड 2 और केसरी के अलावा शाहरुख खान की फिल्म जवान से भी ज्यादा है. 

निर्देशक नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हर कहानी को उसका सही मंच मिल जाता है. अमर बॉस जैसी फ़िल्में सामूहिक हंसी, आंसू और थिएटर की गर्मजोशी पर पनपती हैं. हम बेहद आभारी हैं कि दर्शकों ने इस सफ़र को बड़े पर्दे पर अपनाने का फ़ैसला किया." अमर बॉस सिर्फ़ बॉक्स ऑफ़िस पर सफल फ़िल्म नहीं है, यह कहानी कहने का जश्न है जो दिलों को छूती है और सिनेमा की ताकत की पुष्टि करती है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का वोट चोरी आरोप, Youth Congress का जंतर मंतर पर उग्र प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में