इस दिन इतने बजे रिलीज होगा राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर, एक्टर का दिखेगा गैंगस्टर अंदाज

राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस गैंगस्टर ड्रामा में राजकुमार राव एकदम नए और खतरनाक अवतार में नजर आने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस दिन इतने बजे रिलीज होगा राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर
नई दिल्ली:

राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में हैं. फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस गैंगस्टर ड्रामा में राजकुमार राव एकदम नए और खतरनाक अवतार में नजर आने वाले हैं, जो फैंस को रोमांचित कर रहा है. फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसे टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. वहीं अब मालिक के ट्रेलर को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. 

राजकुमार राव की इस फिल्म का ट्रेलर 2 जुलाई 12 बजे मुंबई में रिलीज किया जाएगा. मालिक एक एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर है, जो सत्ता, वफादारी और विश्वासघात की कहानी को दर्शाती है. फिल्म में संगीत सचिन-जिगर ने दिया है, जबकि गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. हाल ही में रिलीज हुए गाने 'दिल थाम के' और 'नामुमकिन' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.


मालिक एक दमदार एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी इलाहाबाद में सेट है. यह एक ऐसी कड़वी सच्चाई पर आधारित कहानी है, जिसमें महत्वाकांक्षा, ताकत और ज़िंदगी की जंग दिखाई गई है. फिल्म दिखाती है कि उस दुनिया में ऊंचा उठने की क्या कीमत चुकानी पड़ती है, जहां बंदूक, लालच और वफादारी का राज चलता है. इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जो अपनी तेज और इमोशनल थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Bihar में जीत की ओर कौन? मोकामा कांड से कितना बदला चुनाव? | Bihar Mein Ka Ba