राजकुमार राव ने की सैफ अली खान के 16 साल पुराने गाने की चोर बाजारी, सॉन्ग सुन आप भी होंगे हैरान

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में रीमेक बनाने का सिलसिला चलता ही जा रहा है. अक्सर हर दूसरी फिल्म किसी और फिल्म का रीमेक होती है या फिल्मों के गाने किसी पुराने गाने के रीमेक होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकुमार राव ने की सैफ अली खान के 16 साल पुराने गाने की चोर बाजारी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में रीमेक बनाने का सिलसिला चलता ही जा रहा है. अक्सर हर दूसरी फिल्म किसी और फिल्म का रीमेक होती है या फिल्मों के गाने किसी पुराने गाने के रीमेक होते हैं. बहुत ही काम ऐसा होता है जब लोगों को यह रीमेक किये हुए गाने या फिल्में पसंद आते हैं और अमूमन इनकी ट्रोलिंग सोशल मीडिया पर शुरू हो जाती है. राजकुमार राव की आने वाली फिल्म “भूल चूक माफ” में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के एवर्ग्रीन गाने ‘चोर बाजारी' का रीमेक किया गया है, इस गाने का वीडियो टीजर रिलीज हुआ है, जिसके आते ही नेटीजेन्स ने इस गाने को क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है  फैंस का कहना इस रीमेक पर. 

राजकुमार राव की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ एक कॉमेडी फिल्म है जो 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होन वाली है. इस फिल्म में चोर बाजारी गाने का रीमेक किया गया है जिसकी एक झलक फिल्म के ट्रेलर में भी सुनने को मिली थी. इस गाने का वीडियो टीजर रिलीज होते ही नेटीजेन्स इसपर टूट पड़े हैं. 16 साल पहले सैफ अली खान का गाना चोर बजारी फिल्म लव आज कल में देखने को मिला था. यह गाना रिलीज के साथ से सुपरहिट हो गया था और आज तक इस गाने को इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड करते हमने देखा है.

Advertisement

वहीं बात करें फिल्म राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ की तो इस फिल्म का डायरेक्शन करण शर्मा ने किया है और इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों भूल चूक माफ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान