1000 करोड़ का कुली, जानें क्यों हो रहा है 100 दिनों का इंतजार

सिनेमाघरों में जल्द बड़े एक्टर्स की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसे एक्टर की एंट्री होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
100 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी रंजनीकांत की फिल्म कुली
नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में जल्द बड़े एक्टर्स की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. फैंस भी अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर ऐसे एक्टर की एंट्री होने वाली है. जिसे देख हर कोई सीटी और तालियां बजाएगा. यह एंट्री एक कुली की है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की फिल्म कुली की. सुपरस्टार की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है.  

दरअसल कुली से जुड़ा एक वीडियो फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें रजनीकांत का लुक नजर आ रहा है. उनके अलावा वीडियो के अंदर फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों के बैक साइड लुक दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ कुली के मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म 100 दिन बाद यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कुली फिल्म से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

रजनीकांत के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि कुली बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. आपको बता दें कि रजनीकांत की कूली में साउथ और बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के अलावा कन्नड़ स्टार उपेंद्र भी नजर आएंगे. कन्नड़ सुपरस्टार उपेंद्र ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि वह इस फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन और आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. कूली का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं, जो अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए मशहूर हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attcks Pakistan: एयरस्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान Shehbaz Sharif ने बुलाई Emergency Meeting