पाकिस्तान में छाया रजनीकांत का हमशक्ल, तस्वीरें देख आपको भी नहीं होगा अपनी आंखों पर यकीन

Rajinikanth Doppelganger: फिल्मी सितारों के हमशक्ल को लोग हमेशा से पसंद करते रहते हैं. अब तक बॉलीवुड के ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्री रही हैं, जिनके हमशक्ल काफी चर्चा में रहते हैं. रजनीकांत का हमशक्ल सुर्खियों में बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rajinikanth Doppelganger: पाकिस्तान में छाया रजनीकांत का हमशक्ल
नई दिल्ली:

फिल्मी सितारों के हमशक्ल को लोग हमेशा से पसंद करते रहते हैं. अब तक बॉलीवुड के ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्री रही हैं, जिनके हमशक्ल काफी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों साउथ और बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर अभिनेता रजनीकांत का हमशक्ल सुर्खियों में बना हुआ है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह हमशक्ल भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है. रजनीकांत के इस हमशक्ल का नाम रहमत गशकोरी है. जो हुबहु साउथ से सुपरस्टार की तरह दिखते हैं. 

रजनीकांत के हमशक्ल रहमत गशकोरी पाकिस्तान के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. पाकिस्तान के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक गशकोरी के दोस्त उन्हें रजनीकांत से मिलता-जुलती मानते हैं. पाकिस्तान के कई लोगों ने बताया है कि कैसे उनकी बॉडी लैंग्वेज, हेयर डू, स्टाइल थलाइवा की तरह है. अरब न्यूज़ से बात करते हुए रहमत गशकोरी ने कहा, 'सिबी में उपायुक्त के कार्यालय में अपनी सेवा के दौरान भी लोग मुझे रजनीकांत का हमशक्त कहते थे, जिसकी मैंने ज्यादा परवाह नहीं है.'

Advertisement
Advertisement

रहमत गशकोरी ने आगे कहा, 'मेरे रिटायर होने के बाद मैंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना शुरू किया था. वहां पर भी मुझे लोग रजनीकांत के नाम से बुला रहे हैं. मैंने इसे स्वीकार किया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि भगवान ने मुझे एक महान अभिनेता और इंसान के हमशक्ल के रूप में आशीर्वाद दिया है.' आपको बता दें कि रहमत गशकोरी की रजनीकांत के लुक में पाकिस्तान में तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. जिसे खूब पसंद किया जाता है. भारत के लोग भी उनकी तस्वीरों को पसंद करते रहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: यहां तो वैसे ही नहीं आता..भारत ने रोका पानी तो खुद को ही ट्रोल करने लगे Pakistani