पर्दे पर आ गई रजनीकांत की जेलर, फैंस के बीच जबरदस्त दिवानगी, इस दिन तक हो गई बुकिंग फुल

सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर को फैंस का प्यार मिल रहा है. वहीं रिलीज होते ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रजनीकांत की जेलर की एडवांड बुकिंग हुई फुल
नई दिल्ली:

सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आते ही तूफान मचा दिया है. जहां एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म गदर और ओएमजी 2 को पीछे छोड़ चुकी है तो वहीं सिनेमाघरों में थलाइवा के फैंस की दीवानगी फिल्म देखने के लिए बढ़ती जा रही है. दरअसल, दुनिया भर में 4000 से ज़्यादा और सिर्फ़ तमिलनाडु में 800 परदों पर जेलर रिलीज हो गई है, जिसके चलते सिनेमाघरों  के बाहर फैंस की ताबड़तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है.  

सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म जेलर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. दो साल बाद अपने चहेते सितारे की ढलक देखने के लिए फ़ैन्स बेताब हैं और सारे शो अभी से हाउसफ़ुल हैं हिदेतोशी दंपति ओसाका जापान से यहां सिर्फ़ फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो के जोशीले माहौल में डूबने के लिए आए हैं. वहीं जापानी फैन ने कहा, जापान में फ़िल्म एक दिन बाद लगती है. मैं इंतज़ार नहीं कर सकता. वहां सिनेमाघर में ख़ामोशी होगी, यहां जश्न का माहौल है. मैं चाहता था कि इस जोश का हिस्सा बनूं. वहीं थलाइवा के दूसरे फ़ैन ने कहा, हमें उम्मीद है कि ये फ़िल्म बाबा कि तरह होगी. जेलर रजनीकांत के लिए मील का एक पत्थर साबित होगी. वहीं तीसरे फैन पूजा ने कहा, मैंने अपने और अपने परिवार और दोस्तों के लिए 15 टिकट लिए हैं. मुझे यक़ीन है कि ये फ़िल्म सुपरहिट होगी.

Featured Video Of The Day
DC vs MI: IPL 2025 में Delhi Capitals को मिली पहली हार, Mumbai Indians ने 12 रन से हराया