20 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी रजनीकांत की ये फिल्म, सुबह 7 बजे से शुरू होंगे शो, टिकट भी 100 रुपये से कम

बीते दो साल भारतीय सिनेमा के लिए मुश्किल भरे रहे हैं. कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पर्दे पर मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि मेकर्स सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. इतना ही नहीं सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने के लिए पुरानी फिल्मों को भी फिर से रिलीज कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
20 साल बाद सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी रजनीकांत की ये फिल्म
नई दिल्ली:

बीते दो साल भारतीय सिनेमा के लिए मुश्किल भरे रहे हैं. कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पर्दे पर मुंह की खानी पड़ी है. हालांकि मेकर्स सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाने के लिए हर तरीका अपना रहे हैं. इतना ही नहीं सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने के लिए पुरानी फिल्मों को भी फिर से रिलीज कर रहे हैं. ताकी दर्शक अपनी फेवरेट स्टार्स की फिल्में देखने के लिए आ सकें. ऐसा ही अब कुछ थलाइवा रजनीकांत की 20 साल पुरानी फिल्म को दोबारा से रिलीज करके किया जा रहा है.

जी हां, जल्द सिनेमाघरों में रजनीकांत की फिल्म बाबा रिलीज होने वाली है. जिसको लेकर सुपरस्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म बाबा 10 दिसंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फिल्म का शो सुबह 7 बजे से ही शुरू कर दिए जाएंगे. इसके अलावा खास बात यह भी है कि फिल्म बाबा की टिकट की कीमत 99 रुपये होगी. हालांकि फिल्म के ज्यादा शो सिर्फ चेन्नई के कमला सिनेमा में ही चलाए जाएंगे. 

इस बात की जानकारी खुद कमला सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. बात करें फिल्म बाबा की तो यह साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री मनीषा कोइराला, सुजाता और अमरीश पुरी सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को अपने समय में दर्शकों को काफी प्यार मिला था. 12 दिसंबर को रजनीकांत का जन्मदिन होता है. ऐसे में मेकर्स ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए फिल्म 10 दिसंबर को फिर से रिलीज करने की घोषणा की है. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!