हर से साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. दक्षिण भारत में इस त्योहार की काफी मान्यता है. साउथ एक्टर इस दिन पर अपनी फिल्में भी रिलीज करते हैं. इस बार के पोंगल में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. लेकिन पोंगल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के दामाद और ससुर के बीच मुकाबला होने वाला है. जिसे देखने के लिए सिनेमा प्रेमी भी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल पोंगल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में कैप्टन मिलर,अयलान और लाल सलाम एक साथ रिलीज होने वाली हैं. कैप्टन मिलर में एक्टर धनुष हैं. जबकि लाल सलाम में सुपरस्टार रजनीकांत हैं. ऐसे में दामाद और ससुर की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराने के लिए तैयार है. कैप्टन मिलर लंबे समय से चर्चा में हैं. बीते दिनों फिल्म का एक टीजर सामने आया था, जिसमें धनुष का बेहद अलग लुक देखने को मिला. कैप्टन मिलर 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. धनुष की यह फिल्म अब पोंगल के वक्त रिलीज की जाएगी. हालांकि कैप्टन मिलर की अभी तक नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.
वहीं बात करें रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम की तो इस फिल्म का निर्देशन एक्टर की बेटी ऐश्वर्या कर रही हैं. लाल सलाम के साथ ऐश्वर्या सात साल के ब्रेक के बाद डायरेक्शन में लौटीं. ऐश्वर्या की लास्ट फिल्म एक्शन-थ्रिलर वै राजा वाई थी. इसमें धनुष ने भी एक कैमियो किया था. कहा जा रहा है कि लाल सलाम क्रिकेट और साम्यवाद के ब्रैकड्रॉप पर है. इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. लाल सलाम में रजनीकांत एक डिटेल्ड कैमियो में दिखाई देंगे.