फ्लाइट में रजनीकांत की एंट्री देख चौंक गए पैसेंजर, क्लिक करने लगे फोटो, थलाइवा के अंदाज को देख फैंस बोले- एक्टिंग का भगवान

बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से करोड़ों लोगों के भगवान बन चुके रजनीकांत का एक हालिया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है.  इस वीडियो में रजनीकांत की सादगी भरा अंदाज़ देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
साउथ की सुपरस्टार रजनीकांत के इस अंदाज पर दिल हर बैठेंगे आप
नई दिल्ली:

रजनीकांत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जो सिर्फ साउथ या बॉलीवुड नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के दिलों पर राज करते हैं. थलाइवा की फिल्में भले ही लार्जर थन लाइफ हों लेकिन पर्सनल लाइफ में रजनीकांत की सादगी किसी का भी दिल जीत सकती है. जिस उम्र में एक एक्टर पिता या फिर बाद भाई बनकर फिल्मों में नजर आता है उसे उम्र में रजनीकांत हीरो बनकर पूरी इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं. ये बात और है कि सिल्वर स्क्रीन पर रजनीकांत का स्टाइल, एक्शन और स्टारडम फैंस को जितना इंप्रेस करता है, असल जिंदगी में थलाइवा की सिंपलीसिटी के भी फैंस उतने ही मुरीद हैं.  बड़े पर्दे पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से करोड़ों लोगों के भगवान बन चुके रजनीकांत का एक हालिया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है.  इस वीडियो में रजनीकांत की सादगी भरा अंदाज़ देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे. 


थलाइवा की सादगी जीत लेगी दिल

जरा सा नाम और शोहरत मिलते ही जहां लोग आसमान में उड़ने लगते हैं,  वहीं इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी रजनीकांत की सादगी सीधा दिल को छू जाती है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का सादगी भरा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ये  वीडियो पुराना है लेकिन एक बार फिर से देखने के बाद लोग थलाइवा की सादगी और मासूमियत के कायल हो गए हैं. वीडियो में रजनीकांत को सादे सफेद टी-शर्ट पहने और कंधे पर बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही थलाइवा फ्लाइट में एंटर करते हैं उनके फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं और उन्हें कमरे में कैद करते हुए नजर आते हैं.  इस बीच रजनीकांत अपनी सीट पर जाकर बैठते हैं, अपना सामान रखते हैं और बगैर किसी एटीट्यूड के अपने को पैसेंजर से हाथ मिलाकर उनका वेलकम करते हुए देखे जा सकते हैं. जिस डाउन टू अर्थ जेस्चर के साथ रजनीकांत अपने को पैसेंजर के साथ नजर आए उसे देख इंटरनेट पर एक बार फिर उनकी सादगी की तारीफ करते फैंस थक नहीं रहे हैं.

Advertisement

सादगी पर फ़िदा हुए फैंस

 Ifaridoon नाम के अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है..इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही फैंस एक बार फिर अपने फेवरेट सुपरस्टार के इस अंदाज पर फिदा नजर आ रहे हैं. लोगों को अपने सिनेमाई मसीहा की ये सादगी भा रही है. ऐसे में जब दूसरे स्टार अपनी लाइफ को स्टारडम देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं... ऐसे में स्टारडम पाने के बाद भी इस सिंपलीसिटी को बनाए रखना हर किसी के बस की बात नहीं है.यूं तो इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट हैं जो रजनीकांत की सादगी की तारीफ कर रहे हैं लेकिन कई लोगों ने इसे रजनीकांत की खासियत कहा है जिसके जरिए वो आम जनता से जुड़े रहते हैं. एक यूजर ने लिखा है - रजनी सर एक आम आदमी को इस तरह ग्लोरिफाई कर देते हैं कि आम भी खास हो जाता है. एक यूजर ने लिखा है - दुनिया का सबसे डाउन टू अर्थ इंसान. अन्य ने लिखा- इसलिए उन्हें एक्टिंग का भगवान कहा जाता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी