कंगुवा मेरे लिए बनी थी... सूर्या को सुपरस्टार रजनीकांत ने कही ये बात

कंगुवा के म्यूजिक लॉन्च पर सुपस्टार रजनीकांत ने दिल जीतने वाला मैसेज सूर्या के लिए शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंगुवा म्यूजिक लॉन्च पर रजनीकांत का वीडियो मैसेज शेयर किया
नई दिल्ली:

Ranjinikanth On Kanguva: कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है. इससे पहले यह 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत की वेट्टैयन के लिए एक्टर सूर्या ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया. इसी बीच कंगुवा के म्यूजिक लॉन्च पर सुपरस्टार रजनीकांत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कंगुवा उनके लिए बनी है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि डायरेक्टर शिवा को उन्होंने एक पीरियड ड्रामा लिखने के लिए कहा था. 

स्पेशल वीडियो में थलाइवा कहते हैं, "अन्नाथे में शिवा के साथ काम करते समय, मैंने उनसे मेरे लिए एक ऐतिहासिक विषय पर कहानी लिखने के लिए कहा, और मुझे लगता है कि उन्होंने कंगुवा लेकर आए. हालांकि, इसमें कुछ बदलाव किए जाने चाहिए थे और इसे सूर्या को दिया जाना चाहिए था. लेकिन कोई बात नहीं. मुझे उम्मीद है कि वह मेरे लिए कुछ और लेकर आएंगे."

इसके अलावा सूर्या के लिए भी रजनीकांत ने प्यार बरसाया और सूर्या के पिता शिवाकुमार ने उनसे ऑडियो लॉन्च पर मेहमान बनने के लिए अप्रोच किया. लेकिन वह आ नहीं पाए. इसीलिए उन्होंने वीडियो भेजा. उन्होंने क्लिप में कहा, शिवाकुमार जेंटलमैन हैं और एक शेर का बच्चा बिल्ली नहीं हो सकता. सूर्या भी अपने पिता की तरह है. मैं फिल्म की कामयाबी की दुआ करता हूं. 

गौरतलब है कि सूर्या की फिल्म बड़े स्क्रीन पर काफी समय बाद रिलीज हो रही है. जबकि इससे पहले आई सुरारई पोत्तरू और जय भीम ओटीटी पर रिलीज हुई थी. वहीं कंगुवा की बात करें तो 300 से 350 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म में सूर्या के अलावा बॉबी देओल को विलेन के किरदार में देखा जा सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
Suicide Prevention: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने खुदकुशी रोकने की बड़ी पहल | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article