21 days ago

Rajinikanth's 75th Birthday Highlights: सुपरस्टार रजनीकांत का स्टाइल आज यानी 12 दिसंबर को 75 साल के हो गए हैं. रजनीकांत की कहानी सफलता की वो कहानी है जिसे सुनकर कोई भी प्रेरित हो सकता है. रजनीकांत कभी बस कंडक्टर हुआ करते थे. उनकी बस में टिकट काटने की शैली और अंदाज इतने खास थे कि लोग उनकी बस में बैठने के लिए लाइन लगाते थे. फिर वो दिन भी आया कि उनकी फिल्मों के लिए भी सिनेमाघरों में उसी तरह की लाइनें लगने लगीं. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के एक साधारण मराठी परिवार में हुआ था. घर की आर्थिक हालत अच्छी न होने के कारण उन्हें बचपन में ही काम करना पड़ा. रजनीकांत ने कुली, कारपेंटर और बस कंडक्टर का काम किया. रजनीकांत की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब उनके दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए प्रेरित किया. दोस्तों के सहयोग से एक्टिंग कोर्स किया और तमिल भाषा पर भी पकड़ बनाई. प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर के. बालाचंद्र ने उन्हें फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' में मौका दिया. करियर के शुरू में रजनीकांत ने विलेन के रोल किए. लेकिन 'भुवन ओरु केल्वी कुरी' में उन्होंने हीरो की भूमिका निभाई और फिर कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला. रजनीकांत तमिल में ही नहीं बल्कि हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बांग्ला फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 

रजनीकांत के 75वें जन्मदिन का जश्न| Rajinikanth's 75th Birthday Celebration

Dec 12, 2025 13:40 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: शत्रुघ्न सिन्हा ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई

रजनीकांत के जन्मदिन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'मेरे प्रिय मित्र और कई फिल्मों के सह-कलाकार 'महान' राजिनिकांत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपने अपने दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता और उपलब्धियों से हम सभी को गौरवान्वित किया है. आप दक्षिण भारत/भारतीय सिनेमा का गौरव हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य और सुख की कामना करते हैं. आपकी पत्नी लता, बेटियों ऐश्वर्या, सौंदर्या और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.'

Dec 12, 2025 12:16 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: बेटी ऐश्वराय ने भी दी पापा को जन्मदिन की बधाई

अभिनेता धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के पूर्व पति ने भी अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा.'

Dec 12, 2025 11:59 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: जैकी श्रॉफ ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- हैप्पी बर्थडे

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई है. उन्होंने अपनी और रजनीकांत की फोटो शेयर कर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.' दोनों अभिनेताओं ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें से एक है, फिल्म 'उत्तर दक्षिण. ये फिल्म पर्दे पर हिट रही थी.

Dec 12, 2025 11:48 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: राघव लॉरेंस ने रजनीकांत को किया बर्थडे विश

तमिल और तेलुगू फिल्मों के सुपरहीरो राघव लॉरेंस ने भी रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन की बधाई दी है. वे अभिनेता से मिलने के लिए भी उनके घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं. अभिनेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो थलाइवा, मैं राघवेन्द्र स्वामी से आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. आप दीर्घायु हों.'

Dec 12, 2025 11:05 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: जेलर 2 के सेट से आईं रजनीकांत की फोटो

रजनीकांत ने जेलर 2 के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया है. सेलिब्रेशन की फोटो सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशल एकाउंट पर शेयर की हैं.

Dec 12, 2025 11:01 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: थलाइवा के 75वें जन्मदिन पर चेन्नई के रेस्तरां में 'सुपरस्टार मेन्यू' का धमाल

रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर चेन्नई के कराईकुड़ी रेस्तरां ने अनोखा उत्सव मनाया. यहां पारंपरिक थाली को सुपरस्टार की फिल्मों के नाम से सजाया गया 'बाशा बाई' पराठा, 'मुरट्टु कलाई' मटन बिरयानी, 'पडयप्पा कॉम्बो' और 'अन्नामलाई' डोसा. केले के पत्ते पर सजी ये डिशेज फैंस के बीच वायरल हो गईं. 

Advertisement
Dec 12, 2025 10:13 (IST)

Happy 75th Birthday Rajinikanth Live: थुडरूम एक्टर मोहनलाल ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई

मोहनलाल ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है, 'प्रिय रजनीकांत सर, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. सिनेमा जगत में 50 शानदार वर्ष पूरे करने पर, आपके मूल्यों, शक्ति और असाधारण व्यक्तित्व से पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. ईश्वर आपको सदा शांति, अच्छे स्वास्थ्य और असीम आनंद से परिपूर्ण रखें.

Dec 12, 2025 10:07 (IST)

Happy 75th Birthday Rajinikanth Live: जेलर 2 के सेट पर मना रजनीकांत का जन्मदिन

सन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशल एक्स एकाउंट पर थलाइवा रजनीकांत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है. रजनीकांत 12 दिसंबर को 75 साल के हो गए हैं. इस वीडियो में उन्हें केक काटते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement
Dec 12, 2025 10:01 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: कमल हासन ने रजनीकांत को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- एक असाधारण जीवन के 75 वर्ष

कमल हासन ने रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है, 'एक असाधारण जीवन के 75 वर्ष. सिनेमा के 50 वर्ष. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त.'

Dec 12, 2025 09:37 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: पीएम मोदी ने दी थलाइवा को बधाई, लिखा- यह साल उनके लिए विशेष है

पीएम नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है और एक्स पर लिखा है, 'श्री रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके अभिनय ने पीढ़ियों को अपने जादू में बांधकर रखा है और उन्हें जनता का अपार प्यार भी मिला है. उनका काम विविध भूमिकाओं और विधाओं तक फैला हुआ है, और उन्होंने लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. यह वर्ष उनके लिए विशेष है क्योंकि उन्होंने फिल्म जगत में 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं. हम उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.'

Advertisement
Dec 12, 2025 09:31 (IST)

Rajinikanth 75th birthday celebration live updates: 'पडयप्पा' की रीरिलीज पर फैन्स ने मनाया जश्न

रजनीकांत की ऐतिहासिक फिल्म 'पडयप्पा' उनके जन्मदिन पर दोबारा रिलीज होने पर रोहिणी थिएटर में फैन्स खूब नाच-गाना और जश्न मनाते नजर आए. सुपरस्टार आज 75 साल के हो गए हैं, जिससे पूरा थिएटर उत्सव के माहौल में डूब गया है.'

Dec 12, 2025 08:57 (IST)

रजनीकांत की फिल्म पेट्टा के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है और लिखा है, 'थलाइवा को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको अच्छे स्वास्थ्य और ढेर सारी खुशियों की शुभकामनाएं. आने वाले कई वर्षों तक हमें प्रेरित और हमारा मनोरंजन करते रहिए. हमारे जीवन को सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद. आपसे हमेशा प्यार रहेगा!!'

Featured Video Of The Day
Iran Protests में भारी बवाल, गवर्नर ऑफिस पर हमला और Khamenei के खिलाफ लगे मौत के नारे