राजेश खन्ना ने आनंद फिल्म के लिए माफ की थी फीस
नई दिल्ली:
हाथी मेरे साथी, अवतार, दो रास्ते और रोटी जैसी अनगिनत फिल्मों से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले राजेश खन्ना की दुनिया दशकों से दीवानी है. उनकी हर एक फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने सभी फैंस के बीच छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप बाबू मोशाई की 52 साल पुरानी ऐसी कम बजट फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसके लिए उन्होंने अपनी फीस घटा दी थी. इतना ही नहीं इस फिल्म में एक और शख्स ने फैंस का दिल जीत लिया था.
यह और कोई नहीं बल्कि राजेश खन्ना की पॉपुलर और हिट फिल्म आनंद है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने भी अपनी अदायगी से फैंस का दिल जीत लिया था. दरअसल, कहा जाता है कि चूंकि आनंद एक कम बजट की फिल्म थी, इसलिए राजेश खन्ना ने अपना फीस कर दी थी और इस फिल्म के लिए केवल 7 लाख रुपये स्वीकार किए थे.
Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: Navanita Dev Sen की 'आदि अंत' - एक कविता जो आपको रुला देगी