सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन जो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर अपने नफरत करने वालों को खरी-खोटी सुनाकर चर्चा में आ गए हैं. राजीव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में जो उन लोगों के बारे में बात की जो कहते हैं वो अपनी बहन के पैसे पर जी रहे हैं. राजीव ने कहा- आलीशान जीवन जीने के लिए उन्हें सुपरस्टार होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, वो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं और उन्होंने अपने लिए बहुत पैसा कमाया है.
राजीव को आया गुस्सा
राजीव ने कहा- "मैं लंबे समय से ज्वैलरी का सफल बिजनेस कर रहा हूं. हां, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बहुत कुछ मिला है, क्योंकि यह मेरी कंपनी थी, यह मेरे माता-पिता की कंपनी थी. इसका बहुत सारा हिस्सा मुझे प्लेट में सजाकर दिया गया था, लेकिन उस स्थिति में भी, मुझे खुद को साबित करना था- कि मैं ज्वैलरी बेच सकता हूं. अभिनय या प्रोडक्शन, YouTube हाल ही में शुरू हुआ. यह सिर्फ एक जुनूनी प्रोजेक्ट है जिसे मैं समय दे सकता हूं क्योंकि मेरे पास दूसरे बिजनेस भी हैं. मैं एक सफल इन्वेस्टर हूं. मैंने अपने दम पर बहुत पैसा कमाया है और मुझे इस बात पर बहुत गर्व है.
ट्रोल्स को दिया जवाब
राजीव ने अपनी मां के साथ रहने से जुड़े सवालों पर भी बात की. उन्होंने कहा-अगर मेरी मां ने मुझे कभी घर छोड़ने के लिए कहा, तो मैं ऐसा करूंगा और सड़क पर आ जाऊंगा. एक पल के लिए मान लो कि मैं एक आलीशान जिंदगी जी रहा हूं, मेरी मां हर महीने मेरे लिए चेक साइन कर रही है, मेरे पिताजी मुझे पैसे दे रहे हैं, मेरी बहन मुझे चेक देकर कह रही है कि जिंदगी का मजा लो- अगर यह सच भी है, तो तुम्हें क्या दिक्कत है?
सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा- मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, तुम्हे क्या प्रॉब्लम है
राजीव सेन ने हाल ही में उन ट्रोल्स को खरी-खोटी सुनाई है. जिनमें उन पर आरोप लगाया गया था कि वह अपनी बहन सुष्मिता सेन के पैसों पर जी रहे हैं और अभी भी अपनी मां के घर में रह रहे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article