41 साल की उम्र में पहली बार मां बनेंगी राजा भैया एक्ट्रेस आरती छाबरिया, शेयर किया बेबी बंप फोटो और वीडियो

गोविंदा की राजा भैया फिल्म एक्ट्रेस आरती छाबरिया ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
एक्ट्रेस आरती छाबरिया ने पहली प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
नई दिल्ली:

राजा भैया, तुम से अच्छा कौन है और आवारा पागल दीवाना जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आरती छाबरिया 41 साल की उम्र में पहली बार मां बनने जा रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी के बाद पहली प्रेग्नेंसी के चलते कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. मैटरनिटी फोटोशूट की इन तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक्ट्रेस ने 23 जून साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के चार्टेड अकाउंटेंट विशारद बीडासी से शादी की थी. वहीं कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट को शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. 

एक्ट्रेस की इस नई जर्नी पर फैंस और सेलेब्स बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं और कमेंट में हार्ट इमोजी की बाढ़ लाते दिख रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2013 में आई पंजाबी फिल्म व्याह 70KM में देखा गया था. वहीं इसके बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देती हुई नजर आईं. 

आरती छाबरिया ने लज्जा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं आवारा पागल दीवाना, तुमसे अच्छा कौन है, शादी नंबर वन, शॉउटआउट एट लोखंडवाला और पार्ट्नर जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई. हालांकि वह सिल्वर स्क्रीन पर लौटेंगी या नहीं इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. 

Advertisement