Raj Kundra ने 'जोकर' बन शेयर किया Video, फैंस बोले- आप तो कमाल हो...

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने 'जोकर (Joker)' के किरदार वाला एक वीडियो शेयर किया है जिस पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो हॉलीवुड की फिल्म 'जोकर' (Joker) का है जिसमें हॉलीवुड एक्टर जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) की फिल्म के कुछ सीन्स है. फोटो कैप्शन देते हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने लिखा है, "वे मुझ पर हंसते हैं क्योंकि मैं अलग हूं, मैं उन पर हंसता हूं क्योंकि वे सभी एक जैसे हैं.' यह बात इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) का किरदार 'जोकर' (Joker) कहता है. राज कुंद्रा की पोस्ट पर उनके फैंस कई मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई हंसते हुए इमोजी डालता है, तो कोई कहता है, 'जोकर हमें बहुत कुछ सिखाता है, इस क्लिप को डालने के लिए धन्यवाद.' 

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बिजनेसमैन हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके इस वीडियो पर एक फैन ने तो लिखा है कि आप तो कमाल हैं.  बता दें कि हॉलीवुड की यह फिल्म 'जोकर' काफी फेमस है. इस फिल्म ने लोगों को बहुत कुछ सिखाता है. जिसमें जोकर लोगों का मनोरंजन करके उन्हें हंसाना चाहता है. लेकिन लोग हमेशा उसका मजाक उड़ाते हैं. एक समय के बाद वह अपना धैर्य खो बैठता है. जिसके बाद बहुत ही जबरदस्त क्राइम ड्रामा फिल्म में शुरू होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Row: Baba Saheb की वजह से ख़ास है Delhi का Alipur Road, लोगों ने दी नेताओं को सलाह
Topics mentioned in this article