लव, धोखा और मर्डर पर आधारित है हुमा कुरैशी और राजकुमार राव की फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग, जानें डिटेल्स 

राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर वासन बाला की डार्क कॉमेडी मोनिका ओ माय डार्लिंग का ट्रेलर सोमवार शाम को रिलीज किया गया है. फिल्म प्यार, विश्वासघात, ब्लैकमेलिंग और हत्या की साजिश पर आधारित है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
लव, धोखा और मर्डर पर आधारित है अपकमिंग फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग
नई दिल्ली:

Monica, O My Darling Trailer:  राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर वासन बाला की डार्क कॉमेडी मोनिका ओ माय डार्लिंग का ट्रेलर सोमवार शाम को रिलीज किया गया है. फिल्म प्यार, विश्वासघात, ब्लैकमेलिंग और हत्या की साजिश पर आधारित है. 2 मिनट का ट्रेलर फैंस काफी पसंद आया. कई लोगों ने इसकी तुलना जॉनी गद्दार और अंधाधुन जैसी हिट फिल्मों से की. ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के टाइटल कैरेक्टर - मिस मोनिका यानी हुमा कुरैशी से होता है, जो एक जिंदादिल इंसान हैं. हुमा के रेट्रो-स्टाइल के साथ उनका इंट्रो होता है. 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका