इस सुपरस्टार की एक झलक देखने के लिए शादी में राज कपूर की पत्नी ने उठा लिया था घूंघट, नाराज हो गए थे एक्टर, नहीं की जिंदगी भर बात

आज जैसे लड़कियां शाहरुख खान या सलमान खान की दीवानी हैं, वैसे ही उस दौर में अशोक कुमार के लिए लड़कियों का क्रेज देखने लायक था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वो सुपरस्टार जिसे देखने के लिए अपनी शादी में राज कपूर की पत्नी ने उठा लिया था घूंघट
नई दिल्ली:

अशोक कुमार, जिन्हें प्यार से दादामुनी कहा जाता था, बॉलीवुड के शुरुआती दौर के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने हीरो के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. उस समय उनका स्टारडम इतना जबरदस्त था कि हर उम्र के लोग उनके फैन थे. आज जैसे लड़कियां शाहरुख खान या सलमान खान की दीवानी हैं, वैसे ही उस दौर में अशोक कुमार के लिए लड़कियों का क्रेज देखने लायक था.

राज कपूर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
अशोक कुमार का स्टारडम इतना था कि एक बार राज कपूर भी उनसे नाराज हो गए थे. यह वाकया राज कपूर की शादी का है. हुआ यूं कि जब अशोक कुमार राज कपूर और उनकी पत्नी कृष्णा मल्होत्रा को शादी की बधाई देने स्टेज पर पहुंचे, तो दुल्हन कृष्णा ने खुशी से अपना घूंघट उठा लिया. अशोक कुमार को देखकर वह इतनी उत्साहित हुईं कि बोल पड़ीं, "अरे, ये तो अशोक कुमार हैं, मैं बहुत खुश हूं!" यह बात राज कपूर को अपनी बेइज्जती लगी. अपनी शादी में ऐसा होने की वजह से राज कपूर ने अशोक कुमार को कभी माफ नहीं किया. यह किस्सा अशोक कुमार की बेटी भारती जाफरी ने एक इंटरव्यू में साझा किया था.

अशोक कुमार का शानदार करियर
अशोक कुमार को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार माना जाता है. उन्होंने न सिर्फ हीरो के रोल किए, बल्कि एंटी-हीरो की भूमिकाएं निभाकर भी सबको हैरान किया. उन्होंने देव आनंद, प्राण, मधुबाला, लता मंगेशकर जैसे कई सितारों को इंडस्ट्री में मौका दिया. अपने करियर में उन्होंने हीरो, भाई, दोस्त और बाद में पिता जैसे अलग-अलग किरदार निभाए. उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट रहीं और शायद ही कोई फ्लॉप फिल्म उनके नाम रही हो.

Advertisement

निजी जिंदगी और परिवार
अशोक कुमार की शादी 1935 में शोभा देवी से हुई थी, जो एक अरेंज मैरिज थी. उनके चार बच्चे थे - एक बेटा, अरूप गांगुली, और तीन बेटियां, भारती पटेल, रूपा वर्मा और प्रीति गांगुली. अशोक कुमार अपने सभी साथी कलाकारों से बहुत प्यार करते थे और उनके साथ अच्छा व्यवहार रखते थे.

Advertisement

एक महान सितारे का जाना
10 दिसंबर, 2001 को 90 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से अशोक कुमार का निधन हो गया. लेकिन उनकी फिल्में और उनका स्टारडम आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain and Hailstorm: दिल्ली-NCR में मौसम का 'रौद्र रूप'! 79 Kmph की आंधी | City Centre