जॉर्जिया के बागान में अंगूर खाने टूट पड़े थे बॉलीवुड के ये नामचीन सितारे, ताजे फल देख दो एक्ट्रेस ने कर डाली ऐसी हरकत

एक दौर ऐसा भी था जब फिल्मी पार्टियां इतने ग्लैमर से भरपूर नहीं हुआ करते थे. बल्कि आपस में मिलना जुलना बिलकुल फ्रेंडली अंदाज में हुआ करता था. ऐसा ही कुछ सीन इस वायरल वीडियो में दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जॉर्जिया के बागान में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की स्टारी नाइट्स, फिल्मी पार्टियां या हाउस पार्टीज के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. कई पार्टियों को देखकर लगता है कि सेलिब्रेशन से पहले एक रेड कार्पेट का इंतजाम भी किया गया है. जिस पर वॉक करके, फोटो खिंचाने के बाद ही पार्टी में एंट्री होती है लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्मी दोस्तियां और पार्टियां इतने ग्लैमर से भरपूर नहीं हुआ करते थे. बल्कि आपस में मिलना जुलना बिलकुल फ्रेंडली अंदाज में होता था. उस दौर का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ढेरों फिल्मी सितारे हैं जो अंगूर के बागान पर टूट पड़े हैं और रसीले अंगूरों का मजा ले रहे हैं.

दिग्गज सितारों की अंगूर पार्टी

ट्विटर पर मूवीज एंड मेमोरीज नाम के हैंडल ने ये पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक दो नहीं बल्कि पचास के दशक के कई दिग्गज सितारे आपको नजर आएंगे. ट्विटर हैंडल के मुताबिक इस वीडियो मे राज कपूर, देवानंद, नरगिस, निरूपा रॉय, बलराज साहनी और बिमल रॉय जैसी कई नामचीन फिल्म हस्तियां मौजूद हैं. ये जॉर्जिया की राजधानी तिबलिसी के एक अंगूर बागान में पहुंचे हैं और जम कर रसीले और ताजे अंगूरों का मजा ले रहे हैं. पहले तो ये सितारे खूब मजे से अंगूर खा रहे हैं. उस के बाद सभी ने वहां के लोकल सांस्कृतिक डांस का मजा लिया. लोकल कलाकारों के साथ ठुमके भी लगाए और वहीं खाना भी खाया.

ताजे फल देखकर ऐसा था हीरोइन्स का अंदाज

ताजे अंगूरो को देखकर नरगिस और निरूपा रॉय तो जैसे खुद को रोक ही नहीं पाईं. जैसे ही एक अंगूर वाली उनके सामने अंगूर से भरी टोकरी लेकर आई. दोनों झट से उसके पास पहुंच गईे. उस अंगूर वाली को अपने हाथ से अंगूर भी खिलाए और खुद भी खूब इंजॉय किया. इस वीडियो में राज कपूर भी ढपली बजाते देखे जा रहे हैं. इस पर आसपास के लोग खूब जमकर डांस करते हैं. ट्विटर हैंडल के मुताबिक ये वीडियो साल 1954 का है.

Featured Video Of The Day
BJP President के लिए Nitin Nabin का नामांकन आज, PM Modi-Amit Shah का कार्यकारी अध्यक्ष को समर्थन