मेकर्स ने अजय देवगन पर खेला बड़ा दांव, फिल्म के दूसरे सीक्वल की रिलीज से पहले कर डाली तीसरे सीक्वल की घोषणा

रेड 2 अभी बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी है, ऐसे में प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इसके अगले पार्ट यानी रेड 3 का ऐलान कर दिया है.यानी भूल भुलैया की तरह रेड की भी फ्रैंचाइजी हिट होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेड 2 की रिलीज से ऐन पहले रेड 3 हुई अनाउंस
नई दिल्ली:

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 कल यानी एक मई को थिएटरों में दिखेगी. लेकिन इससे पहले ही फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. रेड 2 की रिलीज से ऐन पहले फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने रेड 3 की घोषणा कर दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने ऐलान किया है कि रेड 3 की स्टोरी फिल्म के को प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने पहले ही सोच रखी है. भूषण कुमार के इस बयान के जवाब में कुमार मंगत ने कहा है कि रेड 3 तो आएगी,जरूर आएगी. ऐसे में अजय देवगन के फैंस रेड 2 के साथ साथ रेड 3 का भी इंतजार करने लगे हैं. रेड 2 को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है जो नो वन किल्ड जेसिका डायरेक्ट कर चुके हैं.

रेड 3 का ऐलान

आपको बता दें कि रेड पार्ट वन की सफलता के बाद मेकर्स ने पार्ट 2 का ऐलान किया था. भूषण कुमार ने कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि रेड 2 अच्छा परफॉर्मेंस दें ताकि हम जल्द से जल्द रेड 3 को ला सकें.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में फ्रेंचाइजी अच्छा रिजल्ट दे रही हैं. हमारी फ्रैंचाइजी भूल भुलैया अच्छी चली, इसके बाद केसरी ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने कहा कि रेड 3 पर काम शुरू हो चुका है और इसकी कहानी रेड 2 की शूटिंग के दौरान ही तय हो गई थी.

ऐसा है दूसरा पार्ट

आपको बता दें कि रेड 1 की तुलना में रेड 2 की स्टारकास्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसमें अजय देवगन लीड रोल में ही रहेंगे जिनका नाम अमय पटनायक है. इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के रोल में दिखेंगे और इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर को अजय देवगन के अपोजिट लिया गया है.  फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले करते दिखेंगे, जो देश भर में छिपी काली कमाई को उजागर करने के मिशन पर लगे हैं.

Featured Video Of The Day
Youtuber Elvish Yadav के घर सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक से आए थे बदमाश, CCTV खंगाल रही Police
Topics mentioned in this article