Raid 2 Box Office Collection Day 8: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 इन दिनों सिनेमाघरों में खूब सुर्खियां बटोरी रही है. फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन के अंदाज को पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म से उनके फैंस को काफी उम्मीदें भी हैं. अजय देवगन की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक उनकी इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना डाले हैं. इतना ही नहीं रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब हो गई है. अजय देवगन की यह फिल्म जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे गुरुवार को भारत में 5.15 करोड़ रुपये की कमाई की. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस क्राइम थ्रिलर ने आठ दिनों में कुल 95.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 8 मई को रेड 2 की हिंदी शोज में औसतन 11.26% ऑक्यूपेंसी रही. अगर इसे समय के हिसाब से देखें तो सुबह के शो में 5.55%, दोपहर में 11.08%, शाम में 11.29% और रात के शो में सबसे ज्यादा 17.12% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
रेड 2 साल 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है. पहली फिल्म 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के खिलाफ आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई एक वास्तविक छापेमारी से प्रेरित थी. यह छापेमारी भारत के इतिहास में सबसे लंबी छापेमारी के रूप में जानी जाती है. रेड 2 में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आए हैं. इस बार रितेश देशमुख ने खलनायक मनोहर धनकर उर्फ दादा मनोहर भाई का किरदार निभाया है. फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.