2025 में सिंघम अगेन का बदला लेने आ रहे हैं अजय देवगन, तीन फिल्में और तीनों की है ब्लॉकबस्टर की गारंटी

बॉलीवुड के टॉल डार्क और हैंडसम मैन अजय देवगन साल 2025 में धमाकेदार फिल्मों के साथ दोबारा कमबैक करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं इस सालों अजय की कौन-कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajay Devgn Movies: साल 2025 में आने वाली है अजय देवगन की ये धांसू फिल्में
नई दिल्ली:

एक्शन हो, कॉमेडी हो या रोमांस हो अजय देवगन का जवाब नहीं हैं, वह हर रोल के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हैं. ऐसे में नया साल शुरू होते से ही अगर फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि इस साल अजय देवगन की कौन सी फिल्में बड़े पर्दे पर आकर धमाल मचाने वाली हैं? तो चलिए आज आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं और आपको बताते हैं रेड-2 से लेकर सन ऑफ सरदार तक अजय देवगन की फिल्मों के बारे में जो इस साल बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाली है.

2025 में अजय देवगन की आने वाली फिल्में
 

आजाद
साल 2025 की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म आजाद के साथ होने वाली हैं, जो 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया हैं और इसमें अजय देवगन के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू करने वाली हैं. उसके अलावा अजय देवगन के भांजे अमन देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मेहरा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

रेड 2
अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेड का दूसरा पार्ट भी इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, जिसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया हैं. इसमें अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार नजर आएंगे.

दे दे प्यार दे-2
साल 2019 में आई अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फिल्म दे दे प्यार डे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड थी, इसका दूसरा पार्ट भी इस साल बड़े पर्दे पर आने वाला है. जिसमें अजय देवगन के साथ ही आर माधवन भी लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं तब्बू और रकुल प्रीत भी फिर से इस फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा की ब्लॉकबस्टर फिल्म सन ऑफ सरदार का दूसरा पार्ट साल 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाला है, लेकिन इस बार इस फिल्म में सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर हैं. वहीं, अजय देवगन और संजय दत्त की जोड़ी दोबारा दर्शकों को गुदगुदाने को तैयार हैं. 

Featured Video Of The Day
Prayagraj Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में अखाड़ों की धूम और तैयारियों की खास झलक! शाही स्नान का क्या है महत्व?
Topics mentioned in this article