चेहरे पर वही चार्म और हुबहू हेयर स्टाइल, 57 की उम्र में राहुल रॉय को देख फैंस हुए एक्साइटेड बोले- द एरा ऑफ आशिकी

ब्लॉकबस्टर लव स्टोरी फिल्म 'आशिकी' फेम एक्टर राहुल रॉय को आज भी उनके फैंस नहीं भूले हैं. देखें वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बदल गई उम्र लेकिन नहीं बदला राहुल रॉय का स्टाइल
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में जब-जब लव स्टोरी फिल्मों की बात होगी, तब-तब 90 के दशक सुपरहिट लव-स्टोरी फिल्म आशिकी और उसके स्टार राहुल रॉय का नाम सामने आएगा. राहुल के फिल्मी करियर की यह एकमात्र सुपरहिट फिल्म है, जो हिंदी सिनेमा में अमर हो चुकी है. आशिकी राहुल की डेब्यू फिल्म है, जो साल 1990 में रिलीज हुई थी. राहुल रॉय ने वैसे तो कई फिल्में की हैं, लेकिन पहचान इसी फिल्म से है. राहुल रॉय 90 के दशक में सबसे अलग हेयर स्टाइल और लुक के साथ पर्दे पर उतरे थे. वह आज भी अपने इस लुक को नहीं  छोड़ते हैं. राहुल अब 57 साल के हैं और आज भी उनका लुक वैसा ही है, जैसा कि हमने आज से 35 साल पहले फिल्म आशिकी में देखा था.

राहुल रॉय को देख फैंस खुश
दरअसल, एक्टर राहुल रॉय का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने लंबे हेयर स्टाइल और क्लीन शेव में दिख रहे हैं. राहुल रॉय ने काली शर्ट पर भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है और हाथ में एक लगेज बैग लेकर चलते-चलते पैप्स से बातें करते दिख रहे हैं. राहुल का लुक और उनकी हैंडसमनेस में आज भी जरा सी कम नहीं आई है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में राहुल को देख उनके फैंस को फिल्म आशिकी की याद आ गई है और वह एक्टर और उनकी फिल्म को लेकर कमेंट बॉक्स में रिएक्शन दे रहे हैं.
 

आशिकी स्टार को नहीं भूले फैंस

राहुल रॉय को देख उनके एक फैन ने लिखा है, 'द एरा ऑफ आशिकी'.  दूसरा फैन लिखता है, 'अभी आशिकी के गाने सुन रहा था और अब इनके साक्षात दर्शन हो गए'.  तीसरा फैन लिखता है, 'मैंने आजतक किसी भी एक्टर को इस तरह लगेज बैग ले जाते नहीं देखा, आज भी इनमें कोई एटीट्यूड नहीं है, आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे'. चौथा फैन लिखता है, 'सर आपके स्टाइल को कोई भी मात नहीं दे सकता'. एक और फैन लिखा है, 'राहुल रॉय फॉरएवर'. इस वीडियो को राहुल के 1 लाख से ज्यादा फैन ने लाइक कर लिया है. राहुल के बारे में बता दें कि वह आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. पिछली बार उन्हें हिंदी फिल्म 'आगरा' (2023) में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon