राहुल गांधी ने पहनी जैकेट तो 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने कसा तंज, बताया- Easy Drama

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के अंदर और बाहर खाने-पीने को लेकर उनकी पसंद को लेकर उन पर तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर के अंदर और बाहर खाने-पीने को लेकर उनकी पसंद को लेकर उन पर तंज कसा है. विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. विवेक ने सोमवार को ट्विटर पर राहुल गांधी की तारीफ करने वाले एक ट्विटर हैंडल को जवाब देते हुए तंज कसा है.

दरअसल एक ट्विटर हैंडल ने अपने पेज पर भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर  किया. इस वीडियो में कांग्रेस नेता सफेद टी-शर्ट के ऊपर हाफ ब्लैक जैकेट पहने नजर आए हैं. वह कई खानों के व्यंजनों से सजी टेबल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी को इस अंदाज में देख विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे वह सहजता पसंद है जिसके साथ वह घर के अंदर गर्म जैकेट पहनते हैं और बिना जैकेट के बाहर जाते हैं. साथ ही जिस आसानी से वह बाहर चाय पीते हैं और घर के अंदर 5 कोर्स मील. सहज ड्रामा, आसान फॉलोअर्स, अच्छा था.'

Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया हैंडल ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे वह सहजता पसंद है जिसके साथ वह साक्षात्कारकर्ता से बात कर रहे हैं. कोई ड्रामा नहीं, कोई संवेदना नहीं, कोई अप्राप्य अनुमान नहीं, कोई पुट-ऑन नहीं, कोई अतिशयोक्ति नहीं. हम राजनेताओं को आम लोगों की तरह बात करते हुए शायद ही देखते हैं. अच्छा था, मैं और अधिक राजनेताओं को साधारण नश्वर के रूप में देखना चाहूंगी.' सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी