PM के कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर Rahul Gandhi का पुराना ट्वीट वायरल, बॉलीवुड राइटर का तंज- राहुल कहते हैं, मोदी जी कर देते हैं

Farm Laws Repeal: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, इस पर बॉलीवुड राइटर ने यूं चुटकी ली है.

PM के कृषि कानून वापस लेने की घोषणा पर Rahul Gandhi का पुराना ट्वीट वायरल, बॉलीवुड राइटर का तंज- राहुल कहते हैं, मोदी जी कर देते हैं

Farm Laws: राहुल गांधी की भविष्यवाणी पर रामकुमार सिंह का ट्वीट

नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान  कर दिया है. गुरु पर्व के मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में इसका ऐलान किया. इन तीनों कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में किसानों का आंदोलन चल रहा है, जिसमें 500 से ज्यादा किसान अभी तक मारे जा चुके हैं. किसान नेता राकेश टिकैत इशारा कर चुके हैं कि आंदोलन को तत्काल नहीं किया जाएगा. वहीं इस फैसले के बीच राहुल गांधी का एक वीडियो और ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने किसानों के आगे सरकार के जल्द झुकने का इशारा कर दिया था. इस पर बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने तंज कसा है. राम कुमार सिंह सरकार 3 के संवाद लिख चुके हैं. 

राहुल गांधी ने 29 अक्तूबर 2021 के अपने एक ट्वीट में लिखा खा, 'अभी तो सिर्फ दिखावटी बैरीकेड हटे हैं. जल्द ही तीनों कृषि विरोधी कानून भी हटेंगे. अन्नदाता सत्याग्रह जिंदाबाद.' बॉलीवुड राइटर रामकुमार सिंह ने राहुल गांधी के इसी ट्वीट के स्क्रीन शॉट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'राहुल कहते हैं, मोदी जी कर देते हैं. मुझे शक है दोनों मिले हुए तो नहीं हैं?'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट में साफ कर दिया है, 'आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.'