राघव लॉरेंस ने शुरू की 'चंद्रमुखी 2', रजनीकांत से लिया आशीर्वाद, 'चंद्रमुखी' पर बनी थी अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया'

तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस एक बार फिर से साउथ सिनेमा के दर्शकों को खास तोहफा देने वाले हैं. वह इस बार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी 17 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राघव लॉरेंस, रजनीकांत
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस एक बार फिर से साउथ सिनेमा के दर्शकों को खास तोहफा देने वाले हैं. वह इस बार सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी 17 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. रजनीकांत की यह 17 साल पुरानी फिल्म चंद्रमुखी है. राघव लॉरेंस ने इस फिल्म के सीक्वल यानी चंद्रमुखी 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. चंद्रमुखी 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी खुद राघव लॉरेंस ने दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर रजनीकांत के साथ बेहद खास तस्वीर शेयर की है. चंद्रमुखी पर अक्षय कुमार की भूल भुलैया फिल्म बनी थी.

राघव लॉरेंस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. राघव लॉरेंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रजनीकांत के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में राघव लॉरेंस सुपरस्टार से गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे तस्वीर में वह उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव लॉरेंस ने फिल्म चंद्रमुखी 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है.

उन्होंने तस्वीरों के साथ ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार दोस्तों और फैंस, आज चंद्रमुखी 2 की शूटिंग मैसूर में मेरे थलाइवर और गुरु के साथ शुरू हो रही है, रजनीकांत के आशीर्वाद से! मुझे आपकी सभी दुआओं की आवश्यकता है.' सोशल मीडिया  राघव लॉरेंस का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

"जिस दिन पैदा हुआ था, तभी से इसके लिए तैयार हूं": पैपराज़ी पर NDTV से बोले रणबीर कपूर

Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Indology Mission के लिए दिए ₹100 crore | Adani Global Indology Conclave 2025