राघव चड्ढा कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेगा... पत्नी परिणीति चोपड़ा से बुलवाते हैं ये बात, कपिल शर्मा के शो में...

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ पहली बार शो में नजर आने वाली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के आने वाले एपिसोड में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पति और राजनेता राघव चड्ढा के साथ नजर आने वाली है, जिसकी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिली है. यह पहली बार है जब किसी रियलिटी शो में कपल साथ में शिरकत करता हुआ नजर आ रहा है. इसकी झलक की शुरूआत राघव चड्ढा के साथ परिणीति चोपड़ा की एंट्री के साथ होती है. वहीं आगे राघव चड्ढा पत्नी परिणीति चोपड़ा की शक्तियों का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि मैंने उससे कहने को कहा कि वह बोले कि मैं कभी प्रधानमंत्री नहीं बनूंगा.

प्रोमो में कपिल शर्मा पूछते हैं, आपने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी हो जाएगी तो नंगे पैर चलके कपिल के शो में जाऊंगा. इस पर हंसते हुए राघव कहते हैं, मैं बैकस्टेज बैठा था और किसी ने मेरे जूते चुरा लिए. इसके बाद एयर होस्टेस मोना (कृष्णा अभिषेक) की एंट्री होती है और वह जूतों के एक्सचेंज में पैसे मांगते हैं. इस पर सभी हंसते हुए नजर आते हैं. जबकि राघव चड्ढा जवाब में कहते हैं, नेता कि जेब से पैसे निकलवाना चाहते हैं. 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

क्लिप में आगे राघव चड्ढा पत्नी परिणीति की सुपर पॉवर्स के बारे में कहते हैं, ये जो बोलती है उसका उल्टा होता है. उसने कहा, मैं किसी राजनेता से शादी नहीं करूंगी. अब मैं रोज सुबह इसे उठा के बोलता हूं कि बोल राघव चड्ढा कभी भारत का प्रधानमंत्री नही बनेगा. इस बात पर सभी हंसते हुए नजर आते हैं. 

गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई थी कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. तभी शूटिंग अचानक रुक गई क्योंकि राघव की मां की तबियत खराब हो गई. सूत्र ने बताया कि शूटिंग के बीच में ही राघव की मां को कंपकंपी होने लगी और बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अप्रत्याशित परिस्थितियों को देखते हुए, शूटिंग रद्द करनी पड़ी. हालांकि अब वह ठीक हैं. 

Featured Video Of The Day
Election Commission To Rahul Gandhi: 'हलफनामा दीजिए या माफी मांगिए' | Bihar Elections 2025