राधिका यादव मर्डर केस से चर्चा में आए इनाम के किया बड़ा ऐलान, लिया ये फैसला

राधिका यादव मर्डर केस में म्यूजिक वीडियो में फीचर करने वाले उनके सह-कलाकार इनाम का नाम भी चर्चा में आ गया. इसके बाद राधिका के साथ शूट किया गया उनका वीडियो सुर्ख़ियों में आया और लोगों ने उसे खूब देखा, जिसकी वजह से उसके व्यूज बढ़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राधिका यादव मर्डर केस से चर्चा में आए इनाम के किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली:

इनाम ने न्यूज चैनलों पर दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका राधिका से सिर्फ एक सह-कलाकार का रिश्ता था, इससे ज्यादा कुछ नहीं. लेकिन अब लोग इनाम पर यह आरोप लगा रहे हैं कि राधिका की वजह से उन्हें पहचान मिल रही है और उनका गाना ट्रेंड कर रहा है.

राधिका यादव मर्डर केस में म्यूजिक वीडियो में फीचर करने वाले उनके सह-कलाकार इनाम का नाम भी चर्चा में आ गया. इसके बाद राधिका के साथ शूट किया गया उनका वीडियो सुर्ख़ियों में आया और लोगों ने उसे खूब देखा, जिसकी वजह से उसके व्यूज बढ़ गए. इनाम ने न्यूज चैनलों पर दिए इंटरव्यू में कहा कि उनका राधिका से सिर्फ एक सह-कलाकार का रिश्ता था, इससे ज्यादा कुछ नहीं. लेकिन अब लोग इनाम पर यह आरोप लगा रहे हैं कि राधिका की वजह से उन्हें पहचान मिल रही है और उनका गाना ट्रेंड कर रहा है.

इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए इनाम ने सोशल मीडिया पर एक ऐलान करते हुए लिखा है, “बहुत लोग कह रहे हैं कि मुझे राधिका की वजह से पहचान मिल रही है. कि मेरा गाना कारवां ट्रेंड कर रहा है, और मैं इससे कमाऊंगा. तो मैं साफ़-साफ़ कहना चाहता हूं. कारवां से जो भी मिलेगा चाहे वो हर महीने @iprsmusic से रॉयल्टी हो या @songdewnetwork से कोई आमदनी. मैं उसमें से एक रुपया भी अपने पास नहीं रखूंगा.”

उन्होंने आगे लिखा, “जब तक ये गाना दुनिया में बजता रहेगा, हर पेमेंट, हर महीने, मेरी पूरी जिंदगी तक गरीबों की मदद, भूखों को खाना खिलाने, बेसहारों का सहारा बनने और कुछ अच्छा काम करने में लगाया जाएगा. अगर मेरी इस कोशिश से किसी एक इंसान की दिल से निकली दुआ उसकी रूह को सुकून पहुंचा दे, तो मेरे लिए वही बहुत है. ये न तो किसी आंकड़े की बात है, न शोहरत की. बस किसी की याद में एक छोटी-सी कोशिश है. मैंने हमेशा ईमानदारी और सम्मान के साथ काम किया है. इस तरह से कभी सुर्ख़ियों में आना नहीं चाहा. और न ही कभी चाहूंगा. राधिका, ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम्हें हमेशा याद रखा जाएगा.”
 

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: हिमाचल...हादसा...और हाहाकार! | Himachal News | NDTV India | Top News