राधिका यादव के साथ वायरल म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे एक्टर, जुड़ा नाम तो टेनिस खिलाड़ी की हत्या पर तोड़ी चुप्पी, बोले- उसका कोई...

एक्टर इनाम उल हक ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात राधिका यादव से दिल्ली के टेनिस प्रीमियर लीग में हुई थी. बाद में उन्होंने उसके साथ म्यूजिक वीडियो किया, जो यूट्यूब पर वायरल हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Radhika Yadav murder case राधिका यादव मर्डर केस में एक्टर इनाम उल-हक ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

एक्टर इनाम उल हक, जो टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के साथ वायरल म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. उन्होंने साफ किया कि सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत के अलावा उनका राधिका के साथ कोई कनेक्शन नहीं है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने टेनिस खिलाड़ी के पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. एएनआई से बात करते हुए, इनाम उल हक ने बताया कि वह राधिका से दिल्ली में टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान मिले थे और बाद में उनके साथ एक म्यूज़िक वीडियो में काम किया था. 

उन्होंने कहा, "मैं उनसे (राधिका) पहली बार दिल्ली में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में मिला था. उसके बाद, मैं उनसे एक म्यूज़िक वीडियो में मिला. वह मेरे लिए एक एक्ट्रेस थीं. मैंने कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. वह सिर्फ़ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं. हमने उन्हें बस एक अच्छी रकम दी थी. वीडियो के निर्माण के लिए कोई भुगतान नहीं किया गया था. उसके बाद, हमने कभी उनसे संपर्क नहीं किया. 

Advertisement

आगे एक्टर ने राधिका की मौत में किसी भी तरह की जुड़ाव से इनकार किया और इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "इस घटना को हिंदू-मुस्लिम रंग भी दिया जा रहा है. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है. मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है. यूट्यूब पर बस एक वीडियो क्लिप है. इसलिए इसे बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है. राधिका और मेरे बीच न तो कोई दोस्ती थी और न ही कोई रिश्ता."

Advertisement

इनाम उल हक ने बताया कि राधिका अपनी मां के साथ शूटिंग पर आई थीं और उन्होंने कहा था कि उनके पिता को गाना पसंद आया. उन्होंने कहा, "...वह (राधिका) अपनी मां के साथ  शूटिंग पर आई थीं. सेट पर, उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को गाना पसंद आया, यानी उन्होंने अपने पिता से भी अनुमति ली थी... जब हम उनसे पहली बार मिले थे, तो उन्होंने हमें बताया था कि वह इस क्षेत्र में काम करना चाहती हैं. वह इस क्षेत्र में काम करना चाहती थीं. उसके बाद, हम कभी नहीं मिले. गाने की रिलीज के दौरान हम संपर्क में थे... उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लगभग 2-3 बार डीएक्टिवेट और रीएक्टिवेट किया."

Advertisement

हक ने यह भी साफ किया कि पुलिस ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन वह सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "जब गाने को अपेक्षित लोकप्रियता नहीं मिली, तो मुझे लगा कि मेरा गाना बेकार चला गया और मैंने इसे हटाने का फैसला कर लिया. मैंने सोचा था कि इसे किसी और चेहरे के साथ फिर से रिलीज़ किया जाएगा. मुझे आखिरी समय में एक अभिनेता के रूप में संगीत वीडियो में कास्ट किया गया था, लेकिन मुझे अपना लुक पसंद नहीं आया. हालांकि, मैं अभी वीडियो नहीं हटा रहा हूं... मुझसे (किसी भी जाँच अधिकारी द्वारा) संपर्क नहीं किया गया. अगर मुझे कोई कॉल आता है, तो मैं निश्चित रूप से उनका सहयोग करूंगा." 

Advertisement

बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में पिता ने 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्री के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई. बहस के दौरान दीपक ने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन में और दो पीठ में लगीं. गोली लगने के बाद राधिका जमीन पर गिर पड़ी। चाचा कुलदीप यादव ने राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: 1 हफ्ते में 16 Murder, दुकानदार की हत्या पर भड़के Tejashwi Yadav और Chirag Paswan