अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की कुछ इस तरह रही अरंगेत्रम सेरेमनी, तस्वीरों में देखें कौन-कौन से सितारों ने लिया हिस्सा

उद्योगपति मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट क्लासिकल डांसर हैं. वह भरतनाट्यम काफी अच्छे से करना जानती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी
नई दिल्ली:

उद्योगपति मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट क्लासिकल डांसर हैं. वह भरतनाट्यम काफी अच्छे से करना जानती हैं. राधिका मर्चेंट का रविवार को अरंगेत्रम सेरेमनी हुआ. एक क्लासिकल डांसर होने के नाते राधिका मर्चेंट पहली बार स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, जिसे अरंगेत्रम सेरेमनी कहा जाता है. ऐसे में अंबानी परिवार उनकी अरंगेत्रम सेरेमनी काफी शानदार तरीके से की. जिसमे बॉलीवुड के अलावा राजनीतिक सहित तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.राधिका मर्चेंट के अरंगेत्रम सेरेमनी की देखें खास तस्वीरें,

अपने पोते के साथ मुकेश अंबानी

पत्नी श्लोका और दादी कोकिला के साथ आकाश अंबानी
मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में स्टालिश अंदाज में दिखे सलमान खान
रणवीर सिंह को रेड कलर के कुर्ते और गोल्डन कलर के पजामे में देखा जा सकता है. इसमें रणवीर सिंह का लुक काफी ट्रेडिशनल लग रहा है. 
अभिनेत्री सागरिका घाटगे क्रिकेटर पति जाहीर खान के साथ अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू की अरंगेत्रम सेरेमनी में पहुंचीं.
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी भी नजर आए.
Featured Video Of The Day
Srinagar Blast में गिरफ्तारियां जारी, Faridabad में Police की कार्रवाई, Delhi Blast से जुड़ते तार?