ढेरों फोटोग्राफर दोस्त होने के बावजूद अपनी शादी में एक भी तस्वीर क्लिक नहीं करवा सकीं राधिका आप्टे, इस कारण एक्ट्रेस के पास दिखाने के लिए नहीं कोई याद

राधिका आप्टे बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राधिका आप्टे
नई दिल्ली:

राधिका आप्टे बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. राधिका आप्टे ने साल 2012 में लंदन बेस्ड म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. उनकी इस शादी में कुछ खास दोस्त और परिवार को लोग शामिल थे. अब राधिका आप्टे ने खुलासा किया है उनके पास अपनी शादी की एक भी तस्वीर नहीं है.

राधिका आप्टे ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा शादी को लेकर भी बात की. राधिका आप्टे ने कहा, 'जब 10 साल पहले मेरी बेनेडिक्ट से शादी हुई, तो हम तस्वीरें क्लिक करना भूल गए. हमने खुद से शादी की थी. हमने अपने दोस्तों को बुलाया, खुद खाना बनाया, उत्तरी इंग्लैंड में एक जगह शादी की और पार्टी की, लेकिन कोई तस्वीर नहीं. भले ही हमारे आधे दोस्त फोटोग्राफर थे. उनमें से किसी ने भी कोई तस्वीर नहीं खींची. हम सब बहुत नशे में थे. इसलिए मेरे पास अपनी शादी की कोई तस्वीर नहीं है. जो अलग तरह से अच्छा है.'

राधिका ने आगे बताया है कि जब यादगार मौकों पर तस्वीरें क्लिक करने की बात आती है तो उनके पति बेनेडिक्ट टेलर उनसे से ज्यादा बुरे हैं, लेकिन अब वे धीरे-धीरे सुधार कर रहे हैं. अभिनेत्री ने कहा, 'मेरे पति तस्वीर के मामले में और बुरे हैं, वह कोई तस्वीर नहीं क्लिक करते हैं, लेकिन, अब जब हम छुट्टियों पर जाते हैं तो कम से कम कुछ क्लिक करने की कोशिश करते हैं.' इसके अलावा राधिका आप्टे ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर और भी ढेर सारे खुलासे किए हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट डायरीज: अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया

Featured Video Of The Day
संभल को लेकर Yogi सरकार का बड़ा मास्टरप्लान, तीर्थ स्थल बनाने की तैयारी