Radhe Song Dil De Diya: 'राधे' का नया गाना 'दिल दे दिया' रिलीज, सलमान और जैकलीन का धमाका

Radhe Song Dil De Diya: सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का नया गाना रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Radhe Song Dil De Diya: सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)
नई दिल्ली:

Radhe Song Dil De Diya: सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ट्रेलर के बाद नए-नए गानों से धमाल मचा रहे हैं. 'सिटी मार' सॉन्ग के बाद फिल्म का नया गाना (Radhe New Song) 'दिल दे दिया' (Dil De Diya) रिलीज हो गया है. इस गाने को सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) पर फिल्माया गया है. 'दिल दे दिया' सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है.

'दिल दे दिया' (Dil De Diya) है सॉन्ग में सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. दोनों की शानदार केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस गाने में हिमेश रेशमिया का जबरदस्त म्यूजिक है, जबकि इसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं. गाने के वीडियो को कुछ ही देर में कई लाख व्यूज मिल चुके हैं.

फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में सलमान खान (Salman Khan) के साथ, फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्मों को जी5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस जी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला