Raayan Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कल्कि 2898एडी, जट्ट एंड जूलिएट 3, सरफिरा, किल, हिंदुस्तानी 2 और अब डेडपूल एंड वुल्वरीन का शो सुनने को मिल रहा है. लेकिन इन सबके बीच बिना किसी प्रमोशन और शोर शराबे के साउथ की फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर ली है, जो कि देखने लायक है. जी हां, यह फिल्म साउथ एक्टर धनुष की लेटेस्ट फिल्म रायन है, जिसके ट्रेलर की चर्चा बीते कुछ दिनों पहले सुनने को मिली थी.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों की मानें तो रायन ने पहले ही दिन भारत में 12.5 करोड़ की ओपनिंग की है. इसमें तमिल में 11 करोड़, तेलुगू में 1.5 करोड़ की कमाई हासिल हुई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 20 करोड़ पार करने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म का बजट 100 करोड़ तक का बताया जा रहा है, जो कि फिल्म कितने दिनों में हासिल करती है. यह देखने लायक है.
फिल्म की बात करें तो रायन में धनुष के साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. जबकि इससे पहले धनुष आखिरी बार कैप्टन मिलर में नजर आए थे. ये फिल्म आजादी से पहले के समय में बसी एक एक्शन एडवेंचर ड्रामा थी. इसमें शिव राजकुमार, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश, जोन कोकेन और मूर अहम रोल में थे. यह बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई थी.