आर माधवन फिल्मों से तो फैंस का दिल जीत ही चुके हैं. वे आए दिनों फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बने रहते हैं, लेकिन आज उनके बेटे वेदांत ने सभी का सिर फर्क से ऊपर कर दिया है. अब वेदांत की तारीफ हर कोई कर रहा है उन्होंने अंतराष्ट्रीय लेवल पर भारत का नाम रोशन किया है. बता दें की वेदांत ने शुक्रवार को डेनिश ओपन तैराकी में सिल्वर मेडल जीता है.
आर माधवन ने ट्विट कर बेटे की तारीफ करते हुए लिखा- 'आप सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से साजन प्रकाश और वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में द डेनिश ओपन में भारत के लिए क्रमशा: स्वर्ण और रजत पद जीता. कोच प्रदीप सर, SFI, ANSA को धन्यवाद' बता दें की आर माधवन के फैंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते और बधाई देते थक नहीं रहे हैं.
वहीं अब अक्षय कुमार ने भी ट्विट कर वेंदात और साजन की तारीफ की है. अक्षय लिखते हैं- 'इन युवा लड़कों साजन और वेदांत ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. मुझे यकीन है कि माता-पिता के रूप में यह एक अद्भुत एहसास है,अभिनेता माधवन को हार्दिक बधाई'