फिल्म 'प्यार किया तो डरना' में अरबाज खान की इस गर्लफ्रेंड का बदल चुका है पूरा लुक, जानें किस शख्स से रचाई है शादी

बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने फिल्मों में छोटा सा रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि वक्त रहते यह अभिनेत्रियां फिल्मी पर्दे से गायब भी हो गईं, लेकिन उनके फैंस और सिनेमा दर्शक उन्हें आज भी उनकी छोटी झलक से पहचानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंजला जावेरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने फिल्मों में छोटा सा रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि वक्त रहते यह अभिनेत्रियां फिल्मी पर्दे से गायब भी हो गईं, लेकिन उनके फैंस और सिनेमा दर्शक उन्हें आज भी उनकी छोटी झलक से पहचानते हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री अंजला जावेरी हैं. अंजला जावेरी अब लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है. अंजला जावेरी सलमान खान, काजोल, धर्मेंद्र और अरबाज खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में नजर आ चुकी हैं.

इस फिल्म में उन्होंने अरबाज खान यानी विशाल ठाकूर की गर्लफ्रेंड उजाला का रोल किया था. जिसे पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. फिल्म प्यार किया तो डरना क्या साल 1998 में आई थी, जिसमें अंजला जावेरी का सपोर्टिंग रोल था. बावजूद इसके उन्हें हिंदी सिनेमा में वह पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी अंजला जावेरी को उम्मीदें थीं. ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड छोड़ साउथ की फिल्मों का रुख किया, जहां उन्हें खास और अलग पहचान मिली.

अंजला जावेरी अब पूरी तरह से फिल्मों से दूर हैं और पहले की तुलना में उनका लुक भी काफी बदल गया है. हालांकि उनकी खूबसूरती आज भी पहले जैसी बरकारा है. अंजला जावेरी ने साउथ सिनेमा के एक्टर और मॉडल तरुण अरोड़ा से शादी की है. तरुण अरोड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी अंजला जावेरी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हालांकि अंजला जावेरी सोशल मीडिया पर बिल्कुल एक्टिव नहीं है, बावजूद इसके पति के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. 

नेहा शर्मा को बहन आयशा के साथ किया गया स्पॉट पिलेट्स स्टूडियो के बाहर

Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi