अल्लू अर्जुन के गाने पर लड़की ने किया लुंगी डांस तो फैंस बोले-' फायर है'

सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़क अल्लू अर्जुन के लुक को कॉपी किया है, जिसमें वह लुंगी पहने हुए नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुष्पा के गाने पर इस लड़की ने किया शानदार डांस
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने रिलीज होते ही हर ओर धमाल मचा दिया था. रिलीज के इतने समय बाद भी इस फिल्म के गाने और डांस का जादू फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है. फिल्म के गानों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचाया. वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का लुक फिल्म और गाने में काफी पसंद किया गया. फैंस ने इस फिल्म के गाने और डांस पर खूब रिल्स बनाए. इऩ रिल्स को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया. 

सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़क अल्लू अर्जुन के लुक को कॉपी किया है, जिसमें वह लुंगी पहने हुए नजर आए थे. वह अल्लू अर्जुन के स्टेप्स को हूबहू कॉपी करते हुए दिख रही है. वहीं एक अन्य वीडियो में वह रश्मिका के लुक में भी दिख रही है और सामी- सामी के  गाने पर डांस कर रही है. लोगों को उसका डांस वीडियो बेहद पसंद आ रहा हैं. फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं, एक फैन ने लिखा- ‘हतरीन डांस. मजा आ गया.' वहीं एक दूसरे फैन ने लिख है, ‘लेडी अल्लू अर्जुन.' वहीं अन्य फैंस ने इस पोस्ट पर दिल और फायर इमोजीज शेयर किए हैं.

Advertisement
Advertisement

 बता दें कि इस गाने पर सोशल मीडिया पर पहले भी काफी वीडियो और रिल्स बन चुके हैं. फैंस इन रिल्स को काफी पसंद कर रहे हैं.  इस फिल्म को और इसके गाने को दुनिया भर में पसंद किया गया. 

  ये भी देखें : रणबीर-आलिया की शानदार शादी : देखें तस्वीरें और वीडियो

Featured Video Of The Day
Bahraich Tehsildar News BREAKING: पहले मारी टक्कर, फिर 30 किलोमीटर तक युवक को घसीटती रही नायब तहसीलदार की कार