Pushpa के लिए सितारों ने लिए करोड़ों रुपये, जानें किसे मिले सबसे ज्यादा पैसे

'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं जबकि सामंथा रुथ प्रभु ने एक स्पेशल सॉन्ग किया है. जानें फिल्म में किस सितारे को मिले हैं कितने करोड़ रुपये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'पुष्पा: द राइज' के स्टार्स को मिली करोड़ों की सैलरी
नई दिल्ली:

पुष्पा: द राइज इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है. यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक के रूप में सामने आई है. दर्शकों के बीच इसके लिए जुनून देखते ही बन रहा है. इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. Pushpa को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि इस सुपरहिट मूवी से जुड़े कलाकारों में से हरेक ने निर्माताओं से इसमें काम करने के बदले अच्छे-खासे पैसे लिये हैं. लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज की भूमिका पर्दे पर निभाने के लिए 20 करोड़ रुपये लिये हैं, तो वहीं फीमेल लीड रश्मिका मंदाना, जो कि उनके ऑनस्क्रीन लव इंटरेस्ट के रूप में दिखी हैं, उन्होंने 10 करोड़ रुपये हैं.

सामंथा रुथ प्रभु ने एक स्पेशल नंबर 'ऊ अंटावा ऊ ऊ अंटावा के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिये. उसी तरह से आईपीएस भंवर सिंह का किरदार निभाने के लिए फहद फासिल ने करीब 3 करोड़ रुपये लिये हैं. फिल्म में दक्षिणायनी के रूप में नजर आने वालीं जानी-मानी अभिनेत्री अनसूया भारद्वाज ने हर दिन की शूटिंग के लिए 2 लाख रुपये लिये हैं. बताया जा रहा है कि अभिनेता राव रमेश ने भूमिरेड्डी सिद्दप्पा नायडू का किरदार निभाने के लिए 30 लाख रुपये लिये हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलम श्रीनु की फिल्म में कॉमेडी रोल के लिए अभिनेता सुनील ने 1 करोड़ रुपया लिया है. इनके अलावा मूवी के निर्देशक और लेखक सुकुमार ने 25 करोड़ रुपये की फीस ली है. इस तरह से धाकड़ कलाकारों को फिल्म में लेने के लिए निर्माताओं ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं, जिसका नतीजा यह हुआ है कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement

ये भी देखें: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत | Ravi Dubey | MX Player

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह ने खुद सुनाया कैसे हुआ 'फायरिंग कांड', लगादी गोलियों की बौछार |Bihar