छोटी बच्ची ने 'सामी' गाने पर कुछ इस अंदाज में किया डांस, वीडियो देख फैन हो गई पुष्पा की श्रीवल्ली

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूल की एक छोटी बच्ची का वीडियो है. जिसमें वह पुष्पा के सामी गाने पर शानदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही है. बच्ची के इस वीडियो पर पुष्पा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
छोटी बच्ची ने 'सामी' गाने पर कुछ इस अंदाज में किया डांस
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की पुष्पा भारतीय सिनेमा की चर्चित फिल्मों में से एक है. पिछले साल आई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. पुष्पा की कहानी के लेकर गाने तक सुपरहिट रहे हैं. पुष्पा के कुछ गानों का आज भी लोगों और बच्चों के बीच अच्छा-खासा क्रेज है. इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा स्कूल की एक छोटी बच्ची का वीडियो है. जिसमें वह पुष्पा के सामी गाने पर शानदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही है. बच्ची के इस वीडियो पर पुष्पा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने रिएक्शन दिया है. 

स्कूल की बच्चे के डांस करते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो में छोटी बच्ची अपने स्कूल के स्टेज पर नजर आ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड पर पुष्पा का सामी गाना बज रहा है. इस गाने पर छोटी बच्ची रश्मिका मंदाना की तरह डांस स्टेप्स करती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देख रश्मिका मंदाना भी खुद को नहीं रोक पाईं. उन्होंने बच्ची के डांस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- 'बहुत प्यारी.' सोशल मीडिया पर बच्ची का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

रश्मिका मंदाना के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि पुष्पा- द राइज ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक लहर पैदा की थी और यह महामारी के बाद की टर्नअराउंड फिल्म थी जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाया था. फिल्म ने अपने जबरदस्त डायलॉग, कहानी और दिल जीतने वाले गाने से पूरे देश में धूम मचा दी है.पुष्पराज का अल्लू अर्जुन द्वारा निभाया गया किरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले किरदारों में से एक बन गया है, क्योंकि वह हर भाषा या तबके के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गया है. जाने माने निर्देशक सुकुमार द्वारा बनाई गई दुनिया ने कल्ट का स्टेटस हासिल किया है, जिसे और भी बड़े सीक्वल के लिए तैयार किया गया है. पुष्पा 2-द रूल दुनिया भर में कई भाषाओं में सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होगी. मेस्ट्रो सुकुमार द्वारा निर्देशित, माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Rahul Gandhi के संभल कूच पर BJP ने उठाया सवाल
Topics mentioned in this article