अमेरिका की सड़कों पर इस लड़की ने जब बजाया 'पुष्पा' का 'ऊं अंटावा' सॉन्ग तो मंत्रमुग्ध होकर देखने लगे लोग

'पुष्पा' के 'ऊ अंटावा' सॉन्ग को जब कैरोलीना ने अमेरिका की सड़कों पर अपने वायलिन पर बजाया तो लोग चलना तक भूल गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अमेरिका की सड़कों पर बजा पुष्पा का 'ऊ अंटावा' सॉन्ग
नई दिल्ली:

'पुष्पा' में सॉन्ग 'ऊ अंटावा' जब आया तो सिनेमाघरों में लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था. अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु के साथ सभी दर्शक भी डांस करने लगे थे. यह वीडियो खूब वायरल हुए थे और पुष्पा का जादू सब के सिर चढ़कर बोला था. अब यह गाना अमेरिका की सड़कों पर बज रहा है और इसको लोगों के दिलों तक पहुंचाने का जिम्मा मशहूर यूट्यूबर कैरोलीना प्रोत्सेंको ने संभाला है. अकसर सड़क किनारे अपने वायलिन पर कई दुनिया भर के लोकप्रिय गाने बजाने वाली कैरोलीना प्रोत्सेंको ने इस बार पुष्पा के सॉन्ग 'ऊ अंटावा' को बजाया है. इस वीडियो को अभी तक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'मुझे खुशी थी कि कश्मीर में...'हमले पर क्या बोले Imran Masood?