अमेरिका की सड़कों पर बजा पुष्पा का 'ऊ अंटावा' सॉन्ग
नई दिल्ली:
'पुष्पा' में सॉन्ग 'ऊ अंटावा' जब आया तो सिनेमाघरों में लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था. अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु के साथ सभी दर्शक भी डांस करने लगे थे. यह वीडियो खूब वायरल हुए थे और पुष्पा का जादू सब के सिर चढ़कर बोला था. अब यह गाना अमेरिका की सड़कों पर बज रहा है और इसको लोगों के दिलों तक पहुंचाने का जिम्मा मशहूर यूट्यूबर कैरोलीना प्रोत्सेंको ने संभाला है. अकसर सड़क किनारे अपने वायलिन पर कई दुनिया भर के लोकप्रिय गाने बजाने वाली कैरोलीना प्रोत्सेंको ने इस बार पुष्पा के सॉन्ग 'ऊ अंटावा' को बजाया है. इस वीडियो को अभी तक चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire: Thailand के फुकेट में दिखा गोवा नाइट क्लब का मालिक Gaurav Luthra | Breaking