पुष्पा 2 ने बेबी जॉन को धोया पहले ही दिन, बॉक्स ऑफिस पर चटाई वरुण धवन की फिल्म को धूल

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का जलवा बॉक्स ऑफिस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं और 20 दिन के अंदर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ और बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 ने बेबी जॉन को धोया पहले ही दिन
नई दिल्ली:

Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का जलवा बॉक्स ऑफिस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं और 20 दिन के अंदर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ और बनाए हैं. इतना ही नहीं पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में रिलीज हुई नई फिल्म बेबी जॉन को भी धूल चटा डाली है. बेबी जॉन वरुण धवन की एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है. लेकिन कमाई में यह फिल्म पुष्पा 2 पीछे नहीं छोड़ पाई है. 

अब तक के मिले आंकड़ों के मुताबिक पुष्पा ने अपने 20वें 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. यह कमाई बेबी जॉन की कमाई का डबल है, क्योंकि बताया जा रहा है कि बेबी जॉन ने अपने पहले दिन 7 से 8 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह दोनों ही फिल्म अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर यह फिल्म अब 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनने से कुछ ही कदम दूर है. 19 दिनों में पुष्पा 2: द रूल ने हिंदी भाषा में 704.25 करोड़ की कमाई की है. इसने बाहुबली 2 (हिंदी), जवान, गदर 2 और एनिमल जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा हफ़्ते 3 की कमाई की है.

निर्माताओं ने पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए. 19 दिनों के बाद निवेशकों को 504.25 करोड़ रुपये का फायदा मिला है. वहीं कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पुष्पा 2 क्रिसमस और नए साल की छुट्टी के मौके पर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को उत्तर भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Army से Training कैसे Bangladesh को पड़ेगी भारी? भारत की कैसी है तैयारी? | Khabron Ki Khabar