Pushpa 2 Twitter Review In Hindi: 5 दिसंबर को 2024 की मचअवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है, जिसमें अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 2021 के इस फिल्म को देखने के बाद फैंस बेसब्री से सीक्वल का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते मॉर्निंग में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ लग गई हैं. इसी की झलक सोशल मीडिया पर फैंस ने खुद ट्विटर यानी एक्स पर दिखा दी है. वहीं लोगों ने बताया है कि फिल्म में क्या अच्छा है और किसने बाजी मारी है.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, फहाद फासिल के बारे में बताना भूल गया. वह पहले भाग में जैसा था लेकिन इस भाग में सुक्कू ने उसे जोकर लिखा है.. फहाद और अल्लू अर्जुन के बीच शानदार फेस ऑफ सीन… वह पुष्पा टीजर कहां है इसका मुख्य कारण है.
दूसरे यूजर ने लिखा, पुष्पा 2 मेगा ब्लॉकबस्टर है. वाइल्डफायर एंटरटेनर. सभी मामलों में सॉलिड फिल्म... सभी पुरस्कार #AlluArjun के लिए हैं, वह शानदार से परे हैं... सुकुमार एक जादूगर हैं. बॉक्स ऑफिस पर तूफान आ गया है.
तीसरे यूजर ने पुष्पा 2 की सिनेमाघरों से झलक दिखाई है. जहां लोग तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. चौथे यूजर ने लिखा, कम्पलीट मास एंटरटेनमेंट सिनेमा पुष्पा 2. एक्टिंग अपने चरम पर है. पांचवे यूजर ने लिखा, फाइट सीक्वेंस को कम किया जा सकता था. फासिल का कैरेक्टर मर चुका है और कम्पलीट राइट हैं.