पुष्पा 2 की स्क्रीन 10 हजार से बढ़कर हुई 12 हजार, अल्लू अर्जुन की फिल्म को हिट होने के लिए कमाए होंगे इतने करोड़

पुष्पा 2: द रूल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का रीमेक है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिलीज से एक हफ्ते पहले बढ़ीं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की स्क्रीन्स
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह साल 2021 में आई पुष्पा द राइज का रीमेक है. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इतना ही नहीं इस फिल्म का बजट भी करीब 400-500 करोड़ रुपये है. अब अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. हाल ही में खबर आई थी कि पुष्पा 2 दुनियाभर की 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. लेकिन अब मेकर्स ने स्क्रीन्स को बढ़ा दिया है. 

पुष्पा 2 का हिट होने के लिए कमाने होंगे इतने करोड़

शुक्रवार को पुष्पा 2 के मेकर्स ने मुंबई में एक खास इवेंट रखा. इस इवेंट पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म के बारे में कई जानकारी सामने आई. इवेंट में बताया गया है कि पुष्पा 2 दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर नहीं बल्कि 12 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. ऐसे में देखा जाए तो पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है जो इतनी हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. वहीं बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को हिट होने के लिए 800-1000 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी. 

इस दिन से शुरू होगी पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग

पुष्पा 2: द रूल इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. पटना में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान इसका धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया. दर्शक बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, और इसी बीच एक खास खबर यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो रही है. जैसे-जैसे पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फिल्म को लेकर उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू होगी, जो फैंस के लिए एक खास पल होने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra CM News: महाराष्ट्र का नया CM कब तक? । Devendra Fadnavis | Eknath Shinde | Des Ki Baat