पुष्पा 2 ने उड़ाई एसएस राजामौली की फिल्म की धज्जियां, आरआरआर डायरेक्टर की फिल्म देखने नहीं पहुंचे दर्शक

पुष्पा 2: द रूल का जलवा दुनियाभर के सिनेमाघरों में बरकरार है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कमाई में अब तक सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशाही कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SS Rajamouli RRR Behind and Beyond: पुष्पा 2 ने उड़ाई एसएस राजामौली की फिल्म की धज्जियां
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल का जलवा दुनियाभर के सिनेमाघरों में बरकरार है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म कमाई में अब तक सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशाई कर चुकी है. अब हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की फिल्म की भी धज्जियां उड़ाकर रख डाली हैं. दरअसल राजामौली ने इस शुक्रवार साल 2022 में आई फिल्म आरआरआर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड रिलीज की थी.

इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए एसएस राजामौली दर्शकों को यह बता रहे हैं कि आरआरआर किस तरह के शूट की गई थी. लेकिन पुष्पा 2 ने राजामौली की आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड की धज्जियां उड़ा डाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड भारत के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया,  लेकिन आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और कई अन्य प्रमुख शहरों जैसे प्रमुख मेट्रो शहरों में एक भी थिएटर हासिल करने में कामयाब नहीं हो सका।

हैदराबाद में आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड अंग्रेजी और तेलुगु वर्जन में रिलीज हुई है दिलचस्प बात यह है कि जहां अंग्रेजी वर्जन को कई स्क्रीन मिली है, वहीं तेलुगु वर्जन शहर में सिर्फ एक थिएटर ही हासिल कर सका. आपको बता दें कि आरआरआर उन चुनिंदा फिल्मों में से एक है जिसने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की परिभाषा ही बदल दी. दोस्ती, देशभक्ति, गुस्सा और प्यार जैसे हर इमोशन को छूने वाली इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News